सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने सेतु बंधन योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में 118.50 करोड़ रुपये की 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 12 OCT 2023 3:42PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि सेतु बंधन योजना के अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 118.50 करोड़ रुपये की संचयी लागत वाली कुल 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।  

पुल, जिन्हे स्वीकृति दी गई है, निम्नलिखित है:

  • लाचांग में पाचा नदी पर आरसीसी पुल, जो पूर्वी कामेंग जिले के लाइमोया, नेरेवा और सोरोवा गांवों को जोड़ेगा।
  • पूर्वी कामेंग जिले में डोनीगांव के रास्ते में, गोआंग में पाचा नदी पर गोआंग से डोनीगांव गांव तक आरसीसी पुल।
  • एनएच-313 पर 3 पुल, निचले दिबांग जिले में एनएचपीसी कॉलोनी से होते हुए रोइंग-अनीनी रोड से न्यू चिदु गांव तक।
  • पश्चिम कामेंग जिले के खरसा, दिरांग में आरसीसी डेकिंग के साथ डबल लेन स्टील कम्पोजिट पुल।
  • निचले सियांग जिले में कोयू-गोये रोड पर ताबिरिपो साकू गांव को जोड़ने के लिए पिक्टे प्वाइंट पर सिगेन नदी पर आरसीसी पुल।
  • पूर्वी सियांग जिले में मेबो-ढोला रोड पर न्गोपोक नदी पर आरसीसी पुल।
  • निचले सुबनसिरी जिले में याज़ाली एग्री-फार्म के पास चुल्ल्यू और केबी गांव को जोड़ने के लिए पन्योर नदी पर स्टील कम्पोजिट पुल।

श्री गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य सभी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। ये परियोजनाएं जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और अरुणाचल प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं।

****.‌.

एमजी/एमएस/एआर/आरपी/जेके/एसएस/डीके


(रिलीज़ आईडी: 1967110) आगंतुक पटल : 531
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Manipuri , Assamese , Tamil , Telugu