वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) का विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 पूरे जोर पर


सीबीआईसी के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान चल रहा है

स्वच्छता अभियान आयोजित करने के लिए 1,038 स्थलों की पहचान की गई है

समीक्षा के लिए लगभग 44,000 भौतिक फाइलों और 23,000 ई-फाइलों की पहचान की गई

Posted On: 09 OCT 2023 2:39PM by PIB Delhi

 महात्मा गांधी को 'स्वच्छ भारत' की भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के दृष्टिकोण से केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) लंबित मामलों के निपटान (एससीडीपीएम) 3.0 पर 15 सितम्बर, 2023 से शुरू किए गए विशेष अभियान के बारे में पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहा है। इसका उद्देश्य संस्थागत स्वच्छता (सफाई) और वीआईपी संदर्भों, लोक शिकायतों, लोक शिकायत अपीलों आदि के लंबित मामलों के पहचान किए गए मदों की संख्या कम करना है।

सीबीआईसी, अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ पूरे देश में अभियान चरण, 2 से 31 अक्टूबर, 2023 के दौरान पहचान किए गए संदर्भों/मुद्दों को निपटाने का प्रयास कर रहा है।

9 अक्टूबर 2023 के अनुसार अभियान के दौरान 31 वीआईपी संदर्भों, 933 लोक शिकायतों और 357 लोक शिकायत अपीलों की निपटान के लिए पहचान की गई है। सीबीआईसी के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाने की योजना भी मनाई गई है। अभियान अवधि के दौरान स्वच्छता अभियान चलाने के लिए अब तक 1,038 स्थलों की पहचान की जा चुकी है। इसके अलावा 44,000 भौतिक फाइलों और 23,000 ई-फाइलों की समीक्षा के लिए पहचान की गई है। दूसरा पहचान क्षेत्र पुराने/अप्रयुक्त कार्यालय उपकरणों और स्क्रैप सामग्री का निपटारा करके अतिरिक्त स्थान खाली करना है। इस प्रकार बनाये गए खाली स्थान का उत्पादक उपयोग के लिए प्रयोग किया जाएगा।

अभियान चरण के दौरान की गई गतिविधियों की फोटो के साथ उपलब्धियों को एससीडीपीएम 3.0 पोर्टल के माध्यम से साझा किया जाएगा। सीबीआईसी स्वच्छता सुनिश्चित करने और अपने द्वारा रखरखाव किए गए सार्वजनिक स्थानों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

***.*

एमजी/एमएस/आरपी/आईपीएस/एसएस/डीके 




(Release ID: 1965984) Visitor Counter : 276