जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह को जम्मू-कश्मीर में 'कचरे के खिलाफ जंग' के लिए राजदूत मनोनीत किया गया

Posted On: 30 SEP 2023 4:08PM by PIB Delhi

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता चुनौतियों से निपटने के लिए एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए, ग्रामीण स्वच्छता निदेशालय, जम्मू-कश्मीर ने देश के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार, परमवीर चक्र विजेता और एक समर्पित तथा सम्मानित पूर्व सैनिक, कैप्टन बाना सिंह को जम्मू और कश्मीर में "'कचरे के खिलाफ जंग" पहल के राजदूत के रूप मेंमनोनीत करने की घोषणा की है। इसकी घोषणा निदेशक ग्रामीण स्वच्छता, जम्मू-कश्मीर, श्री चरणदीप सिंह ने कैप्टन बाना सिंह स्टेडियम, आर.एस. पुरा जम्मू में चल रहे स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस 2023) अभियान के दौरान की।

एसएचएस 2023, 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता की अवधारणा को हर किसी के कार्य के रूप में मजबूत करना और राष्ट्रव्यापी भागीदारी के साथ स्वच्छ भारत दिवस (2 अक्टूबर) की परिभाषा के रूप में जन आंदोलन उत्पन्न करना है।

Swachhata Hi Seva

एसएचएस-2023 की विषय वस्तु'कचरा मुक्त भारत' है, जिसमें दृश्य स्वच्छता और सफाई मित्रों के कल्याण पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। इन स्वच्छता अभियानों का ध्यान मुख्य रुप से बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, छावनी बोर्डों, समुद्र तटों, पर्यटक स्थलों, चिड़ियाघरों, राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों, ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों, नदी के किनारों, घाटों, गंदी नालियों और नालों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर है जहां बहुत अधिक संख्या में लोग आते-जाते हैं।

निदेशक, ग्रामीण स्वच्छता, जम्मू-कश्मीर, श्री चरणदीप सिंह ने कहा कि "कचरे के खिलाफ जंग" पहल का उद्देश्य ग्रामीण जम्मू-कश्मीर में कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करना है। परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह के इस अभियान में शामिल होने से जागरूकता बढ़ेगी, स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय समुदायों को कचरे में कटौती और जम्मू-कश्मीर के प्राकृतिक वैभव के संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

कैप्टन सिंह, जिनकी विशिष्ट सैन्य सेवा को वीरता और समर्पण के लिए व्यापक रूप से मान्यता मिली है, अब एक नए मिशन पर हैं - कचरा और प्रदूषण के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करके जम्मू और कश्मीर की प्राचीन सुंदरता की रक्षा और संरक्षण करने का मिशन। "कचरे के खिलाफ जंग" के राजदूत के रूप में, कैप्टन बाना सिंह के पास समृद्ध अनुभव और इस उद्देश्य के प्रति गहरी प्रतिबद्धता है। राष्ट्र की रक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में सेवा करने के बाद, पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति उनका समर्पण अटूट है।

एसएचएस 2023 कार्यक्रम के दौरान एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए, कैप्टन सिंह ने इस नई भूमिका के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "जिस तरह मैंने अपना जीवन देश की रक्षा के लिए समर्पित किया, मैं अब अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूं। जम्मू और कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता एक राष्ट्रीय खजाना है, और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए अपरिवर्तित रहे।"

छात्रों, खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट, पीआरआई, आसपास के क्षेत्रों के प्रमुख लोगों, अधिकारियों और दुकानदारों सहित लगभग 2000 लोगों ने स्वच्छता शपथ में भाग लिया, इसके बाद साइकिल दौड़ और पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। निदेशक ने साइकिल दौड़ एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

 

*******

एमजी/एमएस/केपी/ डीके


(Release ID: 1962417) Visitor Counter : 541