उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

खुली बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत केंद्र द्वारा 13 ई-नीलामी में 18.09 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा गया

Posted On: 22 SEP 2023 12:56PM by PIB Delhi

गेहूं और आटे की खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की पहल के हिस्से के रूप में, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) खुली बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत साप्ताहिक ई-नीलामी के माध्यम से गेहूं बेच रहा है। केंद्र ने गेहूं के मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य के बराबर यानी 2125/- प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य पर गेहूं उपलब्ध कराया है।

देशभर में 480 से अधिक गोदामों से प्रत्येक साप्ताहिक नीलामी में 2.00 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्ष 2023-24 में 21.09.2023 तक कुल 13 ई-नीलामी आयोजित की गई हैं। इसमें 18.09 लाख मीट्रिक टन गेहूं इस योजना के तहत बेचा जा चुका है।

23 अगस्त को गेहूं का औसत बिक्री मूल्य 2254.71 रुपये प्रति क्विंटल था। दिनांक 20.09.23 को ई-नीलामी में यह घटकर 2163.47 रूपये प्रति क्विंटल हो गया। गेहूं के औसत बिक्री मूल्य में गिरावट का रुख यह दर्शाता है कि खुले बाजार में गेहूं की कीमतें कम हो गई हैं। प्रत्येक साप्ताहिक ई-नीलामी में बिक्री अनुपात उपलब्ध गेहूं के 90 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। यह देश भर में गेहूं के पर्याप्त भंडार की उपलब्धता का संकेत है।

ओएमएसएस (डी) नीति के सफल कार्यान्वयन ने खुले बाजार में गेहूं की कीमतों को नियंत्रण में रखा है। 2023-24 की शेष अवधि के लिए ओएमएसएस (डी) नीति को जारी रखने के लिए केंद्रीय गोदामों में गेहूं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/डीवी



(Release ID: 1961762) Visitor Counter : 93