वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत सरकार के खातों की वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जुलाई, 2023 तक की मासिक समीक्षा

Posted On: 31 AUG 2023 5:02PM by PIB Delhi

भारत सरकार के मासिक खाते को जुलाई 2023 तक समेकित किया गया है और रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। मुख्य अंश नीचे दिए गए हैं:-

भारत सरकार को जुलाई 2023 तक 7,75,107 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संबंधित बजट अनुमान 2023-24 का 28.5 प्रतिशत) प्राप्त हुआ है, जिसमें 5,82,585 करोड़ रुपये कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध), 1,78,804 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 13,718 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल है। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 8,253 करोड़ रुपये की ऋण की वसूली और 5,465 करोड़ रुपये की विविध पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं।

इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 3,09,521 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1,08,413 करोड़ रुपये अधिक है।

भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 13,80,700 करोड़ रुपये (संबंधित बजट अनुमान 2023-24 का 30.7 प्रतिशत) है, जिसमें से 10,63,621 करोड़ रुपये राजस्व खाते पर और 3,17,079 करोड़ रुपये पूंजी खाते पर है। कुल राजस्व व्यय में से, 2,99,889 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के कारण है और 1,40,996 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडियों के कारण हैं।

****

एमजी/एमएस/एसकेजे/ओपी


(Release ID: 1953825) Visitor Counter : 426