प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री की सेनेगल गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ बैठक

प्रविष्टि तिथि: 24 AUG 2023 11:26PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अगस्त 2023 को जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर सेनेगल गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री मैकी सॉल से मुलाकात की।

दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा, खनन, कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, रेलवे, क्षमता निर्माण, संस्कृति और दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर सार्थक चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ में भाग लेने और पिछले साल अफ्रीका संघ में उनके मजबूत नेतृत्व के लिए राष्ट्रपति सॉल की सराहना की।

राष्ट्रपति सॉल ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी और जी 20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने विकासशील विश्व की प्राथमिकताओं का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की और भारत की अध्यक्षता में आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

***

एमजी/एमएस/आरपी/आर/एजे


(रिलीज़ आईडी: 1951883) आगंतुक पटल : 391
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam