सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीईपीडब्ल्यूडी में शपथ के साथ सद्भावना दिवस मनाया गया

प्रविष्टि तिथि: 18 AUG 2023 3:17PM by PIB Delhi

देश भर में हर वर्ष 20 अगस्त को 'सद्भावना दिवस' मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष यह रविवार को पड़ने के कारण ‘सद्भावना शपथ’ आज यानी 18 अगस्त, 2023 को सभी सरकारी कार्यालयों में आयोजित की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001FFX5.jpg

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) सचिव श्री राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों ने आज सुबह 11 बजे अंत्योदय भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सम्मेलन कक्ष में 'सद्भावना शपथ' ली।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002JVMJ.jpg

यह दिवस सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने, हिंसा त्यागने तथा लोगों के बीच सद्भावना बनाए रखने के लिए मनाया जाता है। 

********

एमजी/एमएस/आरपी/केपी/वाईबी /डीके


(रिलीज़ आईडी: 1950098) आगंतुक पटल : 1336
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi , Tamil , Telugu