प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमन चांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रविष्टि तिथि:
18 JUL 2023 10:09AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने उनके साथ अपनी अलग-अलग समय पर हुई बातचीत को भी याद किया, खास तौर से जब वे दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री थे।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
“श्री ओमन चांडी जी के निधन से हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित किया और केरल की प्रगति के लिए काम किया। मुझे उनके साथ अपनी अलग-अलग समय पर हुई बातचीत याद है, खास तौर से जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री थे और बाद में जब मैं दिल्ली आ गया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"
***
एमजी/एमएस/आरपी/केपी/एचबी
(रिलीज़ आईडी: 1940392)
आगंतुक पटल : 449
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Assamese
,
Malayalam
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada