प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने पेरिस में सीईओ फोरम को सम्बोधित किया

Posted On: 15 JUL 2023 7:03AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम श्री इमेनुएल मैक्रों ने 14 जुलाई, 2023 को क्वाए दी ओरसे, पेरिस में संयुक्त रूप से भारत तथा फ्रांस के दिग्गज सीईओ के एक समूह को सम्बोधित किया।

फोरम में विमानन, विनिर्माण, रक्षा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के सीईओ शामिल थे।

प्रधानमंत्री ने भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय रिश्तों के मजबूत बनाने और आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहित करने में उद्योग के दिग्गजों की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने नवीकरणीय क्षेत्र, स्टार्ट-अप, फार्मा, आईटी, डिजिटल भुगतान और अवसंरचना तथा व्यापार को बढ़ावा देने वाली विभिन्न पहलों में भारत की प्रगति को उजागर किया।

प्रधानमंत्री ने सभी सीईओ को प्रेरित किया कि वे भारत में निवेश अवसरों का उपयोग करें और भारत की विकास-गाथा का हिस्सा बनें।

फोरम में निम्नलिखित सीईओ ने हिस्सा लियाः

क्रमांक

नाम

पद

संगठन

फ्रांसीसी पक्ष

1

ऑगस्टिन डी रोमानेट

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

एडीपी

2

गिलाउम फॉरी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

एयरबस

3

फ्रेंकॉय जैको

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

एयर लिक्विड

4

हेनरी पोपार्ट लाफार्ज

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

एलस्टॉम

5

पॉल हर्मेलिन

अध्यक्ष

कैपजेमिनी

6

ल्यूक रेमोंट

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

ईडीएफ

7

लॉरेंट जर्मेन

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

एजिस

8

पियरे-एरिक पोमेललेट

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

नैवल ग्रुप

9

पीटर हरवेक

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

श्नाइडर इलेक्ट्रिक

10

लड़का सिडोस

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

वीसेट

11

फ्रैंक डेमेल

 

डायरेक्टर जनरल एडईस्ट

एंजी

12

फिलिप एरेरा

डायरेक्टर ग्रुप
इंटरनेशनल एट रिलेशंस इंस्टीट्यूशननेल्स

सेफ्रान

13

एन श्रीधर

सीएफओ

सेंट-गोबेन

14

पैट्रिस केन

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

थैलेस

15

नमिता शाह

डायरेर्टर जनरल वन टेक

टोटल एनर्जीस

16

निकोलस ब्रुसन

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

बाबला-कार

भारतीय पक्ष

1

हरि एस भरतिया

सह-अध्यक्ष

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लिमिटेड

2

चंद्रजीत बनर्जी (फोरम के सचिवालय)

महानिदेशक

भारतीय उद्योग परिसंघ

3

सरोज कुमार पोद्दार

अध्यक्ष

 

एडवांटेज़ ग्रुप

4

तरुण मेहता

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

एथर एनर्जी

5

अमित बी कल्याणी

संयुक्त प्रबंध निदेशक

भारत फोर्ज

6

तेज प्रीत चोपड़ा

अध्यक्ष, सीईओ

भारत लाइट पावर प्राइवेट लिमिटेड

7

अमन गुप्ता

सह संस्थापक

बोट

8

मिलिंद कांबले

संस्थापक अध्यक्ष

दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री (डीआईसीसीआई)

9

सी. बी. अनंतकृष्णन

अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)

10

विशद मफतलाल

अध्यक्ष

पी मफतलाल ग्रुप

11

पवन कुमार चंदना

सह संस्थापक

स्काईरूट
एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड

12

सुकरण सिंह

सीईओ प्रबंध निदेशक

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स

13

उमेश चौधरी

उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक

टीटागढ़ वैगन्स

14

सुदर्शन वेणु

प्रबंध निदेशक

टीवीएस मोटर कंपनी

15

विक्रम श्रॉफ

निदेशक

यूपीएल लिमिटेड

16

संदीप सोमानी

प्रबंध निदेशक के अध्यक्ष

सोमानी इम्प्रेसा ग्रुप

17

संगीता रेड्डी

संयुक्त प्रबंध निदेशक

अपोलो अस्पताल

18

श्रीनाथ रविचंद्रन

सह संस्थापक सीईओ

अग्निकुल

19

लक्ष्मी मित्तल

कार्यकारी अध्यक्ष

आर्सेलर मित्तल

20

विपुल पारेख

सह संस्थापक

 

बिग बास्केट

21

सिद्धार्थ जैन

प्रबंध निदेशक

आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स

22

राहुल भाटिया

समूह के प्रबंध निदेशक

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज

23

भुवन चंद्र पाठक

प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल)

24

पीटर एल्बर्स

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

इंडिगो

***

एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी/एजे


(Release ID: 1939686) Visitor Counter : 527