रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बाढ़ प्रभावित राज्यों में वायुसेना का राहत अभियान जारी

प्रविष्टि तिथि: 14 JUL 2023 1:45PM by PIB Delhi
  1. वर्तमान बाढ़ की स्थिति में वायुसेना, हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्यों में मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों में पूरी तरह संलग्न है। पिछले 48 घंटों में कुल 40 उड़ानें भरी गईं, जिनमें 126 लोगों को बचाया गया है और विभिन्न इलाकों में 17 टन राहत सामग्री वितरित की गई है।
  2. पिछले 24 घंटों में हरियाणा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के बड़े ऑपरेशन चलाए गए।  निहारा, अलाउदीन माजरा, बिशनगढ़, सेगटा, भुन्नी, मुमनी, सेगटी और जनसुई गांवों को एम-17 हेलिकॉप्टरों द्वारा राशन, तिरपाल, चादरें, ताजा भोजन और पानी की बोतलें सहित राहत सामग्री पहुंचाई गई।
  3. हवाई योद्धा और सभी अपेक्षित सामग्रियाँ जैसे एम-17 और चीनूक हेलिकॉप्टर, एएन-32 और सी-130 परिवहन विमान आदि  आवश्यक संचालन और राहत उपायों के लिए तैयार खड़े हैं।

 

***

एमजी/एमएस/पीएस/डीए


(रिलीज़ आईडी: 1939479) आगंतुक पटल : 485
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Tamil , Telugu