उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के खाद्य मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन कल आयोजित करेगा


केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और चीनी-इथेनॉल पोर्टल की शुरुआत करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 04 JUL 2023 10:34AM by PIB Delhi

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, बुधवार, 5 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में 'खाद्य मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन' आयोजित कर रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) 2023-24 के दौरान मोटे अनाज की खरीद के लिए एक कार्य योजना तैयार करना, पीएमजीकेएवाई के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा की गई प्रमुख पहलों पर चर्चा करना, राज्यों/केंन्द्र शासित प्रदेशों की सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणालियों का प्रसार करना और खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पर विशेष ध्यान देकर इसे मजबूत बनाना है।

केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, वाणिज्य एवं उद्योग तथा वस्‍त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में केन्द्रीय उपभोक्ता मामेल, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री सुश्री साध्वी निरंजन ज्योति और श्री अश्विनी कुमार चौबे तथा राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन का मुख्य आकर्षण श्री पीयूष गोयल द्वारा चीनी-इथेनॉल पोर्टल का शुभारंभ होगा। चर्चा के अन्य प्रमुख बिंदुओं में स्मार्ट-पीडीएस का कार्यान्वयन, आपूर्ति श्रृंखला का अधिकतम उपयोग, खरीद केन्द्रों की ग्रेडिंग और उचित दर की दुकानों (एफपीएस) का बदलाव शामिल है।

यह सम्मेलन देश में खाद्य और पोषण सुरक्षा इकोसिस्टम में बदलाव के लिए चुनौतियों और अवसरों पर विचार करने तथा 2023-24 का रोडमैप तैयार करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

पिछले 9 वर्षों में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने समाज के गरीब और कमजोर वर्गों तक खाद्यान्न की लक्षित और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए अनेक पहल की हैं। 1 जनवरी, 2023 से प्रमुख योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के कार्यान्वयन ने लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न का प्रावधान सक्षम कर दिया है।

इन महत्वपूर्ण उपायों के माध्यम से, टीपीडीएस को मजबूत किया गया है और इसकी दक्षता में वृद्धि हुई है। प्रणाली में प्रगति और सुधार को आगे बनाए रखने के लिए, विभाग प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और खाद्य और पोषण सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नई पहल शुरू करने की योजना बना रहा है।

सम्मेलन में देश भर के राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के खाद्य मंत्री और खाद्य सचिव उपस्थित होंगे और खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति के क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सहयोग बढ़ाएंगे और जानकारी को साझा करेंगे।

इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य मोटे अनाज की खरीद, खरीद केन्द्रों की ग्रेडिंग, पीएमजीकेएवाई के प्रभावी कार्यान्वयन, स्मार्ट-पीडीएस के कार्यान्वयन, चीनी-इथेनॉल पोर्टल की शुरुआत और 9 वर्षीय उपलब्धि पुस्तिका से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा तथा रणनीति तैयार करना है।

सम्मेलन सभी प्रतिभागियों को खाद्य और नागरिक आपूर्ति क्षेत्र के कामकाज को बढ़ाने के लिए विचारों, जानकारी और सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा।

***

एमजी/एमएस/आरपी/केपी/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 1937204) आगंतुक पटल : 672
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Telugu