कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के सातवें दौर की बोलियाँ खोली जा रही हैं

प्रविष्टि तिथि: 26 JUN 2023 6:09PM by PIB Delhi

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के सातवें दौर के तहत कोयले की बिक्री के लिए 103 कोयला/लिग्नाइट खदानों की नीलामी प्रक्रिया 29 मार्च को नामित प्राधिकारी, कोयला मंत्रालय, द्वारा शुरू की गई थी। सभी कोयला खदानों के लिए ऑनलाइन तकनीकी बोलियाँ जमा कराने की अंतिम तिथि 27 जून को 12:00 बजे और ऑफलाइन बोली जमा करने का समय 27 जून 2023 को 16:00 बजे निश्चित है।

नीलामी प्रक्रिया के एक चरण के रूप में ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली दस्तावेजों वाली तकनीकी बोलियाँ 28 जून 2023 को सुबह 10:00 बजे नई दिल्ली में बोली दाताओं की उपस्थिति में खोली जायेंगी।

****

एमजी/एमएस/आरपी/पीएस/वाईबी  


(रिलीज़ आईडी: 1935447) आगंतुक पटल : 377
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , Kannada , English , Urdu , Bengali , Tamil