सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्गों के समावेशी विकास के लिए 'नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म' लॉन्च किया

Posted On: 20 JUN 2023 4:50PM by PIB Delhi

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नॉलेज (ज्ञान) और नवाचारी श्रेष्‍ठ व्‍यवहारों को साझा करने के लिए एक 'नॉलेज शेयरिंग' प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। एनएचएआई की वेबसाइट पर होस्ट की गई यह पहल प्राधिकरण को विशेषज्ञों और नागरिकों के साथ सहयोग करने में सहायता करेगी, जो सड़क डिजाइन, निर्माण, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण स्थिरता और संबंधित क्षेत्रों जैसे विषयों से जुड़े ज्ञान और जानकारी को साझा करना चाहते हैं। यह मंच विश्‍वभर से श्रेष्‍ठ व्‍यवहारों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा तथा देश में राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना के समग्र विकास की दिशा में योगदान देगा।

श्रेष्‍ठ व्‍यवहारों को वीडियो क्लिप, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तथा पीडीएफ फाइलों के रूप में एनएचएआई वेब पोर्टल https://ksp.nhai.org/kb/ पर अपलोड किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई जानकारी की समीक्षा एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा की जाएगी और लागू करने के लिए मूल्यांकन किया जाएगा।

नवाचार तथा आधुनिक प्रौद्योगिकी की सहायता से एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना को तेजी से विकसित कर रहा है। फ्लाई-ऐश और प्लास्टिक कचरे जैसी पुनर्नवीनीकरण सामग्रियों के नवाचारी उपयोग के अतिरिक्‍त एनएचएआई टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल व्‍यवहारों को प्रोत्‍साहन देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में पुनर्नवीनीकरण डामर (आरएपी) तथा पुनर्नवीनीकरण समुच्चय (आरए) के उपयोग को भी बढ़ावा दे रहा है।

अत्याधुनिक सुरंगों, आधुनिक पुलों, वन्यजीव गलियारों और एक्सप्रेसवे के विकास के साथ, राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास के लिए व्यापक भागीदारी होना महत्वपूर्ण है। नॉलेज शेयर करने का यह प्‍लेटफॉर्म विशेषज्ञों और नागरिकों को श्रेष्‍ठ व्‍यवहारों को साझा करने तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

***

एमजी/एमएस/एजी/जीआरएस/एसके



(Release ID: 1933698) Visitor Counter : 418