वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संयुक्त वक्तव्य: भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत के दसवें दौर की वार्ता


भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत का दसवां दौर

Posted On: 19 JUN 2023 4:34PM by PIB Delhi

भारत और ब्रिटेन ने भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के लिए दसवें दौर की वार्ता 09 जून 2023 को संपन्न की।

वार्ता के पिछले दौरों की तरह, इसे एक हाइब्रिड माध्यम में आयोजित किया गया था। ब्रिटेन के कई अधिकारी बातचीत के लिए नई दिल्ली आए और कई अन्य लोगों ने वर्चुअल माध्यम से इसमें भाग लिया।

इस दौरान 50 अलग-अलग सत्रों में 10 नीतिगत क्षेत्रों में तकनीकी चर्चा हुई। उन्होंने इन नीतिगत क्षेत्रों से जुड़ी विस्तृत मसौदा संधि के विषय को चर्चाओं में शामिल किया।

आने वाले महीने में ग्यारहवें दौर की वार्ता आयोजित की जा सकती है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एमकेएस/एसके


(Release ID: 1933431) Visitor Counter : 627