सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अल्पावधि उपायों को लागू करते हुए दुर्घटना संभावित स्थलों को सुधारने की पहल की

Posted On: 16 JUN 2023 3:49PM by PIB Delhi

सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पहल की है और अल्पावधि उपायों को लागू करते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थलों को सुधारने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों के तहत, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशकों को संबंधित राज्य पुलिस प्रमुख या जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा पहचान किए गए दुर्घटना संभावित स्थलों को प्रति स्थल अधिकतम 10 लाख रुपए की राशि से सुधारने का अधिकार दिया गया है। प्रति स्थल 10 लाख रुपए से अधिक और 25  लाख तक की लागत वाले अल्पकालिक उपायों का अधिकार संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को सौंपा गया है।

ये वित्तीय अधिकार एनएचएआई द्वारा पूर्व में जारी उन दिशा-निर्देशों से अलग हैं, जहां परियोजना निदेशक प्रति ब्लैक स्पॉट 25 लाख रुपए तक की लागत वाले अल्पकालिक उपायों के माध्यम से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अधिसूचित ब्लैक स्पोर्ट को सुधारने की मंजूरी दे सकते हैं। किसी परियोजना से संबंधित विभिन्न दुर्घटना स्थलों को शामिल करते हुए भी दुर्घटना संभावित स्थलों में सुधार करने का कार्य किया जा सकता है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने निर्धारित मानदंडों के अनुसार ब्लैक स्पॉट्स अधिसूचित करता है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा बढ़ाने और उपयोगकर्ता की सुविधाओं के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अधिसूचित ब्लैक स्पॉट्स के अलावा अल्पावधि उपायों के साथ दुर्घटना संभावित स्थलों में सुधार करने के लिए यह सक्रिय पहल की है।

अल्पावधि उपायों में अग्रिम चेतावनी देने वाले संकेतों में ज़ेबरा क्रॉसिंग, क्रैश बैरियर्स और रेलिंग, जंक्शन सुधार, सोलर लाइट/ब्लिंकर, सड़क संकेतक और यातायात नियंत्रण उपायों को लागू करने जैसी पैदल यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराना शामिल हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा बेहतर करना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एक सर्वोच्च प्राथमिकता है। एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुचारू और निर्बाध यात्रा अनुभव सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/आईपीएस/एचबी



(Release ID: 1932922) Visitor Counter : 474