रेल मंत्रालय

रेलवे ने मई 2023 में माल ढुलाई से 14642 करोड़ रुपये की आय अर्जित की


पिछले वर्ष इसी अवधि में 14,084 करोड़ रुपये की तुलना में आय में 4 प्रतिशत की वृद्धि

रेलवे ने मई 2023 में 134 मीट्रिक टन माल ढुलाई की, पिछले वर्ष मई में 131 मीट्रिक टन माल ढुलाई की तुलना में 2 प्रतिशत का सुधार

Posted On: 08 JUN 2023 5:23PM by PIB Delhi

रेलवे ने मई 2023 में 134 मीट्रिक टन माल की ढुलाई की, पिछले वर्ष मई महीने में 131.50 मीट्रिक टन की माल ढुलाई हुई थी। पिछले वर्ष की तुलना में माल की ढुलाई में लगभग 2 प्रतिशत का सुधार हुआ है। मई 2022 में माल ढुलाई से 14083.86 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि मई 2023 में यह लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 14641.83 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले वर्ष अप्रैल-मई में 253.48 मीट्रिक टन माल की ढुलाई की गई। इस वर्ष अप्रैल-मई 2023 तक संचयी आधार पर 260.28 मीट्रिक टन माल ढुलाई हुई, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 3 प्रतिशत का सुधार दर्शाती है। रेलवे ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आय में 5 प्रतिशत का सुधार किया। 2022 में रेलवे ने 27066.42 करोड़ रुपये की आय अर्जित की थी, जो इस वर्ष बढ़कर 28512.46 करोड़ रुपये हो गई है।

मई 2023 में भारतीय रेलवे ने 65.89 मिलियन टन कोयला, 15.23 मिलियन टन लौह अयस्क, 13.20 मिलियन टन सीमेंट की माल ढुलाई की। इसके अतिरिक्त शेष अन्य वस्तुओं में 10.96 मिलियन टन, कंटेनरों में 6.79 मिलियन टन, उर्वरक में 4.89 मिलियन टन, खाद्यान्न में 4.85 मिलियन टन और खनिज तेल में 4.23 मिलियन टन माल की ढुलाई की है।

"हंग्री फॉर कार्गो" मंत्र का पालन करते हुए भारतीय रेलवे ने व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। कुशल नीति निर्माण द्वारा समर्थित ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों के कारण रेलवे को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/वीएल/एमएस



(Release ID: 1930841) Visitor Counter : 413