सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के उधमपुर-रामबन खंड पर चिनाब नदी पर 2-लेन के जैसवाल पुल का निर्माण पूरा हो गया है

Posted On: 08 JUN 2023 10:40AM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच)-44 के उधमपुर-रामबन खंड पर चिनाब नदी पर 2-लेन के जैसवाल पुल का निर्माण पूरा हो गया है। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में श्री गडकरी ने कहा कि सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया यह बैलेंस्ड कैंटिलीवर पुल 118 मीटर तक फैला है और इसे 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

श्री गडकरी ने कहा कि इस पुल के बनने से दोहरे उद्देश्य पूरे होंगे। पहले, यह चंदरकोट से रामबन खंड तक भीड़भाड़ को कम करेगा, जिससे वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी। दूसरे, यह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर 'श्री अमरनाथ यात्रा' के दौरान वाहनों और तीर्थयात्रियों के निर्बाध आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा, जो शीघ्र ही शुरू होने वाला है।

श्री गडकरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम जम्मू-कश्मीर को असाधारण राजमार्ग अवसंरचना प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तनकारी विकास केवल क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगा, बल्कि एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में इसके आकर्षण को ओर भी बढ़ाएगा।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एकेएस/एजे



(Release ID: 1930680) Visitor Counter : 330