गृह मंत्रालय
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की
Posted On:
03 JUN 2023 4:31PM by PIB Delhi
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने गुरुद्वारों के कामकाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों और एसजीपीसी बोर्ड के प्रबंधन के तहत गुरुद्वारों को शामिल करने सहित अन्य एसजीपीसी मामलों पर एक अभिवेदन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने महसूस किया कि इससे गुरुद्वारों के प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा। केन्द्रीय गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को इन मामलों में समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया।
*****
आरके/ एसएम/आरआर
(Release ID: 1929638)
Visitor Counter : 527