महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान गुवाहाटी ने पोषण अभियान के तहत पोषण ट्रैकर और ऊंचाई/वजन मापन पर एक अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया


इंदौर में आयोजित सक्षम आंगनवाड़ी योजना के कार्यकर्ताओं के लिए मिशन पोषण 2.0 के तहत आयोजित आंगनबाड़ी केंद्र में बाल मूल्यांकन रणनीतियों पर प्रशिक्षण

Posted On: 01 JUN 2023 2:39PM by PIB Delhi

एनआईपीसीसीडी क्षेत्रीय केंद्र, गुवाहाटी में 29-31 मई, 2023 तक समग्र आईसीडीएस के तहत आंगनवाड़ी सेवा योजना के कर्मियों के लिए पोषण ट्रैकर और ऊंचाई/वजन माप पर एक ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

आंगनवाड़ी केंद्र और सेवा वितरण की गतिविधियों को देखने के लिए पोषण ट्रैकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान किया गया एक ऐप है। विकसित प्रणाली सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों की वास्तविक समय की निगरानी और ट्रैकिंग को सक्षम बनाती है।

एनआईपीसीसीडी क्षेत्रीय केंद्र, इंदौर में 30-31 मई, 2023 तक सक्षम आंगनवाड़ी योजना के पदाधिकारियों के लिए 'आंगनवाड़ी में बाल मूल्यांकन रणनीति' पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं/बिंदू:

  1. मूल्यांकन और रिपोर्टिंग के सिद्धांत
  2. मातृ एवं शिशु संरक्षण कार्ड का उपयोग
  3. डब्ल्यूएचओ ग्रोथ चार्ट
  4. बाल मूल्यांकन कार्ड

**********

एमजी/ एमएस/आरपी /केके/डीके-


(Release ID: 1929056) Visitor Counter : 267