संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने ‘जन शक्ति: एक सामूहिक शक्ति’ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए राष्‍ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय,नई दिल्ली का दौरा किया

Posted On: 14 MAY 2023 2:14PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन शक्ति: एक सामूहिक शक्तिप्रदर्शनी देखने के लिए आज राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली का दौरा किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रधानमंत्री के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड के उपलक्ष्य में किया गया है। इस प्रदर्शनी में भारत की कलात्‍मक विविधता का प्रदर्शन किया गया है और यह मन की बात में प्रकाश डाले गए विषयों से प्रेरित है। 

प्रधानमंत्री को इस प्रदर्शनी में विशेष भ्रमण पर ले जाया गया था जहां कलाकारों को अपनी कलाकृतियों और मन की बात के उन विषयों का उल्‍लेख करने का अवसर प्राप्‍त हुआ जिनसे उन्हें अपनी इन कलाकृतियों को बनाने की प्रेरणा मिली। प्रधानमंत्री ने जयपुर हाउस के ऐतिहासिक गुंबद में जन शक्ति प्रदर्शनी के इमर्सिव प्रोजेक्शन शो को भी देखा। कलाकृतियां देखने के बाद प्रधानमंत्री ने जन शक्ति प्रदर्शनी कैटलॉग पर मन मंदिर की यात्रा सुखद हो’ संदेश लिखा और हस्‍ताक्षर भी किए। इस कैटलॉग पर 13 कलाकारों द्वारा भी पहले से ही हस्‍ताक्षर किए गए हैं।

तेरह जाने-माने आधुनिक और समकालीन कलाकारों ने अपनी अभिव्‍यक्ति के लिए विभिन्‍न माध्‍यमों का उपयोग किया है और 12 विषयों पर प्रधानमंत्री के संदेश का कलात्‍मक प्रतिनिधित्‍व प्रस्‍तुत किया है। प्रत्‍येक विषय, जल संरक्षण, नारी शक्ति,कोविड के बारे में जागरूकता, स्वच्छ भारत, पर्यावरण एवं एएमपी, जलवायु परिवर्तन, भारतीय कृषि, योग एवं आयुर्वेद, भारतीय विज्ञान एवं अंतरिक्ष, खेल एवं फिटनेस, इंडिया@75 एवं अमृत काल,पूर्वोत्तर भारत का उत्सव और भारत एवंदुनिया जैसे विषयों से संबंधित है।

जिन कलाकारों की कलाकृतियां इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई हैं, उनमें श्रीमती माधवी पारेख, श्री मनु पारेख, श्री अतुल डोडिया, श्री रियास कोमू, श्री जी.आर. ईराना, श्री आशिम पुरकायस्थ, श्री जितेन ठुकराल और श्री सुमिर तगरा, श्री परेश मैती, श्री प्रतुल दास, श्री जगन्नाथ पांडा, श्री मंजूनाथ कामथ और सुश्री विभा गल्होत्रा शामिल हैं।

इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के सचिव श्री गोविंद मोहन, किरण नादर कला संग्रहालय की संस्थापक, श्रीमती किरण नादर और प्रदर्शनी की क्यूरेटर डॉ. अलका पांडे भी संस्कृति मंत्रालय और राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे।

***

एमजी/एमएस/आरपी/आईपीएस/वीके


(Release ID: 1924030) Visitor Counter : 469