सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री नारायण राणे ने कहा- स्वदेशी उत्पादन के लिए लक्ष्य क्षेत्र के रूप में स्वास्थ्य को चुना गया है और एमएसएमई के बीच उच्च विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए संरचनात्मक निर्णय लिए जा रहे हैं ताकि आत्मनिर्भर भारत और निर्यात को प्राप्त करने के लिए समर्थ बनाया जा सके

Posted On: 04 MAY 2023 5:24PM by PIB Delhi

केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री मंत्री श्री नारायण राणे ने 3 मई 2023 को नई दिल्ली में भारत हेल्थ डायलॉग (आईएचडी) प्लेटफॉर्म का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री राणे ने कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायक और व्यापक दृष्टिकोण वाले नेतृत्व में, मंत्रालय भारत को वैश्विक विनिर्माण हब बनाने और सभी पहलुओं में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भविष्य की प्रतिरोधी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को बनाने के लिए काम कर रहा है। हमारे मंत्रालय ने स्वास्थ्य को आयात विकल्प का लक्ष्य बनाया है और आईएचडी के साथ संरचनात्मक हस्तक्षेपों के लिए साझेदारी कर रहा है, जिससे एमएसएमई के बीच उन्नत विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा मिले, जो स्वास्थ्य डोमेन में आत्मनिर्भर भारत और निर्यात प्रोत्साहन की प्राप्ति के लिए सहायता प्रदान करती हैं।"

Image

 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) एम्स दिल्ली में भारत स्वास्थ्य संवाद (भारत हेल्थ डायलॉग)के शुभारंभ पर शीर्ष वैश्विक स्वास्थ्य उद्योग के विशेषज्ञों और उद्योग नेताओं के अनुसार, आज जब देश स्वायत्तता (आत्मनिर्भर भारत) के लिए प्रयास कर रहा है, भविष्य की तकनीकें और नवाचार भारतीय स्वास्थ्य के सभी पहलुओं को बदल देंगे, उनका कहना था कि अत्याधुनिक तकनीकों का भविष्य भारत की जीत होगी और सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की भूमिका उन्नत विनिर्माण वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण है, जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने और स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्र में भारत को विनिर्माण हब बनाने में मदद करेगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002B34F.jpg


इंडिया हेल्थ डायलॉग (आईएचडी) सहयोगी और हितधारकों का मंच है और एक वैश्विक पहल है। यह भारतीय व्यापार और वाणिज्य मंडल की साझेदारी में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ और सशक्त वातावरण बनाने के लिए समर्थित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेक्टर को क्रांतिकारी बनाने के लिए काम कर रहा है।

 

भारत चैंबर के अध्यक्ष और सीईओ श्री नितिन पांगोत्रा ने कहा कि आईएचडी विशेष रूप से एक एकीकृत प्लेटफॉर्म के रूप में डिजाइन किया गया है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने और एक प्रगतिशील इकोसिस्टम का निर्माण करने के लिए मुख्य नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफ़ॉर्म से राज्य सरकारों के लिए अपने संबंधित राज्यों में व्यापार और निवेश के अवसरों को दिखाने का एक बड़ा अवसर भी है। डॉ. राजीव सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान और आईसीएमआर के संचालक डॉ. राजीव बहल ने आईसीएमआर कैंपस में इंडिया हेल्थ डायलॉग (आईएचडी) का शुभारंभ करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

 

एमजी/एमएस/आरपी/एसजे

 

 


(Release ID: 1922131) Visitor Counter : 227