रक्षा मंत्रालय
वायु सेना प्रमुख श्रीलंका के दौरे पर
प्रविष्टि तिथि:
01 MAY 2023 2:08PM by PIB Delhi
वायु सेना प्रमुख (सीएएस) एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी आज श्रीलंका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। यात्रा के दौरान, वायु सेना प्रमुख श्रीलंका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा प्रमुख, श्रीलंका के वायु सेना, थल सेना और नौसेना के कमांडरों के साथ ही रक्षा सचिव से भी मुलाकात करेंगे।
वायु सेना प्रमुख श्रीलंका वायु सेना के कमांडर, एयर मार्शल एसके पथिराना के निमंत्रण पर श्रीलंका गए हैं। अपने प्रवास के दौरान वे नेशनल डिफेंस कॉलेज, श्रीलंका के छात्र अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे और श्रीलंका की वायु सेना अकादमी का दौरा करेंगे। वायु सेना प्रमुख की यात्रा से दोनों देशों के बीच मौजूदा पेशेवर संबंधों और आपसी सहयोग का विकास होगा।

***
एमजी/एमएस/आरपी/एसकेजे/एचबी
(रिलीज़ आईडी: 1921127)
आगंतुक पटल : 549