रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में एससीओ रक्षामंत्रियों की बैठक के दौरान उज्बेकिस्तान, बेलारूस और कज़ाकिस्तान के रक्षामंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की


द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए अवसरों की पहचान करने पर फोकस

भारत एससीओ अधिदेश को कार्यान्वित करने के लिए प्रतिबद्धः एससीओ के महासचिव के साथ बैठक के दौरान श्री राजनाथ सिंह

Posted On: 28 APR 2023 4:52PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 28 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षामंत्रियों की बैठक के दौरान उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल बखोदिर कुर्बानोव, बेलारूस के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रनिन और कज़ाकिस्तान के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल बेकबोलोटोव बी असांकेलिवीच के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए परस्पर लाभदायक सहयोग को विस्तारित करने के अवसरों की पहचान करने पर फोकस के साथ, बैठकों के दौरान तीनों देशों के साथ रक्षा सहयोग के समस्त कार्यक्षेत्र की समीक्षा की गई। परस्पर हित के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

एससीओ के महासचिव श्री झांग मिंग ने एससीओ के रक्षामंत्रियों की बैठक संपन्न होने पर रक्षा मंत्री के साथ भी मुलाकात की। अपनी अध्यक्षता के तहत भारत द्वारा आरंभ विभिन्न कार्यकलापों पर चर्चा की गई। श्री राजनाथ सिंह ने महासचिव को सूचित किया कि भारत एससीओ के अधिदेश के कार्यान्वयन में रचनात्मक रूप से योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।  

 

******

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेजे/ओपी



(Release ID: 1920591) Visitor Counter : 241