इस्पात मंत्रालय
एमओआईएल लिमिटेड ने अपनी स्थापना के बाद वित्त वर्ष 23 में दूसरा उच्चतम उत्पादन दर्ज किया
उच्चतम पूंजीगत व्यय और अन्वेषण
ईएमडी का रिकॉर्ड बिक्री कारोबार हासिल किया
Posted On:
03 APR 2023 1:30PM by PIB Delhi
एमओआईएल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में 13.02 लाख टन मैंगनीज (एमएन) अयस्क के उत्पादन के साथ पिछले वर्ष के रिकॉर्ड की तुलना में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर, अपनी स्थापना के बाद दूसरा सबसे अधिक उत्पादन दर्ज किया है। वित्त वर्ष '23 में 245 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय भी हासिल किया, जो वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।
एमओआईएल लिमिटेड के सीएमडी श्री अजीत कुमार सक्सेना ने एमओआईएल को उसकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वह आने वाले वर्षों में इसके लिए रणनीति और कार्य योजना तैयार करने के साथ उत्पादन का उच्च स्तर प्राप्त करने के लिए तैयार है।
अन्वेषण पर अत्यधिक जोर देने के साथ, एमओआईएल ने वित्त वर्ष 23 में 41,762 मीटर की अब तक की सबसे अच्छी खोजपूर्ण कोर ड्रिलिंग की है, जो पिछले 5 वर्षों में प्राप्त औसत अन्वेषण का 2.7 गुना है। यह न केवल उसकी मौजूदा खदानों से उत्पादन बढ़ाने का आधार होगा बल्कि देश में नई मैंगनीज खदानें खोलने का भी आधार बनेगा।
इलेक्ट्रोलाइटिक मैंगनीज डाइऑक्साइड (ईएमडी) का बिक्री कारोबार एक नए उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2 गुना से अधिक है। ईएमडी एक 100 प्रतिशत आयात प्रतिस्थापन उत्पाद है, जिसका उपयोग ज्यादातर फार्मास्यूटिकल्स और बैटरी के निर्माण के लिए किया जाता है।
एमओआईएल के बारे में: एमओआईएल लिमिटेड भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक अनुसूची-ए, मिनिरत्न श्रेणी- I सीपीएसई है। एमओआईएल देश में मैंगनीज अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है, जो घरेलू उत्पादन का ~ 45 प्रतिशत योगदान देता है। यह महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्य में ग्यारह खानों का संचालन करता है। कंपनी की 2030 तक अपने उत्पादन को दोगुना से अधिक करते हुए 3.00 मिलियन टन करने की महत्वाकांक्षी कल्पना है। एमओआईएल गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य में भी व्यापार के अवसर तलाश रही है।
*****
एमजी/एमएस/केपी/वाईबी
(Release ID: 1913312)
Visitor Counter : 320