युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आज नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में आयोजित एक भव्य उद्घाटन समारोह में ‘खेलो इंडिया दस का दम’ का शुभारंभ किया
‘है दम तो बढ़ाओ कदम’ खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता का सार है, यह खेलों के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक और बड़ा कदम है: श्री अनुराग सिंह ठाकुर
एक साथ 50 से अधिक शहरों में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
Posted On:
10 MAR 2023 3:01PM by PIB Delhi
केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में आयोजित एक भव्य उद्घाटन समारोह में खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 समारोह के एक हिस्से के रूप में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत आज देश के 50 से अधिक शहरों में एक साथ हुई।
कई महीनों से देश भर में हो रहे विभिन्न खेलो इंडिया महिला लीग की सफलता को आगे बढ़ाते हुए, ‘दस का दम’ पहल देश भर की हजारों महिलाओं को और अधिक अवसर प्रदान करेगी। देश के 26 राज्यों में स्थित 50 से अधिक शहरों में 10 मार्च से 31 मार्च के दौरान आयोजित इस प्रतियोगिता की कुल 10 स्पर्धाओं में लगभग 15000 महिला एथलीट भाग लेंगी। इस आयोजन के लिए भारत सरकार द्वारा कुल एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
शुक्रवार की सुबह इस कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ के अवसर पर खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री संदीप प्रधान के साथ-साथ केन्द्रीय खेल मंत्रालय और साई की अन्य गणमान्य हस्तियां भी उपस्थित थीं। जेएलएन स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में लगभग 2000 महिला एथलीटों ने भी भाग लिया, जिसमें खेलो इंडिया दस का दम के प्रतिभागियों के साथ-साथ शिविरवासी (कैंपर) भी शामिल थीं।
श्री ठाकुर ने कहा, "खेलो इंडिया दस का दम कार्यक्रम की टैगलाइन - ''है दम तो बढ़ाओ कदम'' है और ये एक और बड़ा कदम है जिसे हमने खेलों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उठाया है।" उन्होंने कहा, “साई द्वारा बीते कई महीनों से पूरे देश में 14 खेलों में महिला लीग आयोजित करने के प्रयास ने 20,000 महिला एथलीटों को वो अनुभव और सशक्तिकरण पाने का मौका दिया है जिसकी उन्हें जरूरत है। मुझे ये बताते हुए भी खुशी हो रही है कि इन लीगों को भारी सफलता मिली है।”
मैरी कॉम और पीवी सिंधु जैसे एथलीटों का उदाहरण देते हुए श्री ठाकुर ने कहा, “मैरी कॉम से लेकर लवलीना व निखत तक और पीवी सिंधु से लेकर साइना नेहवाल तक, इन लड़कियों ने बार-बार भारत का गौरव बढ़ाने के लिए अपना सब कुछ झोंका है। अब इस तरह के टूर्नामेंट उनके जैसे और सुपरस्टार्स को जन्म देंगे। हम सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट और खेलों के मैदान उपलब्ध कराने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि सारी महिलाएं अपने दमखम का परिचय दें।”
इस उद्घाटन समारोह के प्रमुख आकर्षणों में से एक ये था कि श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली की 8 वर्षीय ट्रैक और फील्ड एथलीट साक्षी के साथ इस कार्यक्रम को झंडी दिखाकर शुरू किया। साक्षी खेलो इंडिया दस का दम कार्यक्रम की सबसे कम उम्र की प्रतिभागियों में से एक हैं। इस आयोजन में जिन खेलों को शामिल किया गया है उनमें - खो-खो, तैराकी, एथलेटिक्स, वुशु, तीरंदाजी, तलवारबाजी, जूडो, भारोत्तोलन, हॉकी और योगासन आदि शामिल हैं।
शहरों की सूची के लिए यहां क्लिक करें-
**
एमजी/एमएस/एआर/जी/आर/वाईबी
(Release ID: 1905596)
Visitor Counter : 387