प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना ने इलाज के खर्च को लेकर देश के करोड़ों लोगों की चिंताएं दूर की हैं: प्रधानमंत्री

प्रविष्टि तिथि: 07 MAR 2023 2:04PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की उपलब्धियां काफी संतोषप्रद हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस योजना से न केवल इलाज के खर्च को लेकर देश के करोड़ों लोगों की चिंताएं दूर हुई हैं, बल्कि उनका जीवन भी आसान हुआ है।

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर के बताया कि आज पांचवां जन औषधि दिवस देशभर में मनाया जा रहा है। इस योजना ने भारत के आम लोगों के जीवन पर सीधा सकारात्मक प्रभाव डाला है। देश के 12 लाख से अधिक निवासी रोज जन औषधि केंद्रों से दवायें खरीद रहे हैं। यहां उपलब्ध दवायें बाजार कीमत से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं।

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः

“भारतीय जन औषधि परियोजना की उपलब्धियां काफी संतोषप्रद हैं। इससे न केवल इलाज के खर्च को लेकर देश के करोड़ों लोगों की चिंताएं दूर हुई हैं, बल्कि उनका जीवन भी आसान हुआ है।”

****

एमजी/एमएस/एआर/एकेपी/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1904850) आगंतुक पटल : 609
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , English , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam