स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (निदेशालय जीएचएस) के प्रमुख द्वारा असंवेदनशील टिप्पणी करने की खबर फैलाने वाली समाचार रिपोर्ट भ्रामक है


निदेशालय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का एक अहम हिस्सा है और यह चिकित्सा तथा नर्सिंग पेशेवरों की समस्याओं को हल करने के लिए आपसी समन्वित सहयोग के साथ कार्य करता है

Posted On: 15 FEB 2023 12:39PM by PIB Delhi

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के प्रमुख द्वारा नर्सों के खिलाफ 'असंवेदनशील टिप्पणी' के बारे में द मॉर्निंग स्टैंडर्ड की एक खबर पूरी तरह से भ्रामक है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नर्सों के समूह द्वारा मांगों के प्रस्तुतीकरण देने पर कुछ दिनों पहले एक विवादास्पद टिप्पणी की गई थी, इस प्रकार नर्सिंग के पेशे के प्रति सहानुभूति की कमी को स्पष्ट रूप से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस की अध्यक्षता में) नर्सिंग मामलों सहित सभी स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के लिए तकनीकी भंडार का कार्य करता है और मंत्रालय को विशेष डोमेन-विशिष्ट तकनीकी इनपुट उपलब्ध कराता है। स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्सिंग मामलों के साथ-साथ, नीतिगत निर्णय लेना और उनके कार्यक्रम संबंधी क्रियान्वयन करना, यह सब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी है। पूर्ण समन्वय के साथ कार्य का यही विभाजन निदेशालय जीएचएस और मंत्रालय के बीच एक सामंजस्यपूर्ण संबंध स्थापित करता है।

वर्तमान समय में, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में नर्सिंग डोमेन से संबंधित तीन तकनीकी पद हैं। यह इस प्रकार हैं- नर्सिंग सलाहकार, अपर महानिदेशक (नर्सिंग), उप सहायक महानिदेशक (नर्सिंग) और उप नर्सिंग सलाहकार। हाल के समय में कुछ नर्सिंग एसोसिएशनों की मांग रही है कि इन तकनीकी पदों को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से मंत्रालय में स्थानांतरित किया जाए। चूंकि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा प्रदान की जा रही तकनीकी सलाह और इस आधार पर मंत्रालय द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम संबंधी क्रियान्वयन संतोषजनक हैं, इसलिए ऐसे में मंत्रालय इन तकनीकी पदों को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से मंत्रालय की तरफ स्थानांतरित करने के पक्ष में नहीं है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय नर्सिंग के पेशे के प्रति बेहद संवेदनशील है और वह इसे चिकित्सा क्षेत्र के भीतर अपना उचित स्थान बनाए रखते हुए देखना चाहता है। ऐसा प्रतीत होता है कि नर्सों का एक वर्ग स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा संचालित चार तकनीकी नर्सिंग पदों से संतुष्ट नहीं है और वह चाहता है कि इन पदों को मंत्रालय की तरफ स्थानांतरित कर दिया जाए। समाचार रिपोर्ट में उल्लिखित ईमेल दरअसल इन नर्सिंग संघों के लिए डीजीएचएस की ही प्रतिक्रिया है। इस संबंध में निदेशालय में प्राप्त बयान की स्पष्ट रूप से पावती दी गई है। इसके अलावा, डीजीएचएस का दृढ़ विश्वास है कि निदेशालय, मंत्रालय का ही एक अभिन्न अंग है और नर्सों की सभी समस्याओं को हल करने के लिए मंत्रालय के नर्सिंग कार्यक्रम प्रभाग के साथ मिलकर कार्य करता है।

******

एमजी/एएम/एनके/वाईबी



(Release ID: 1899461) Visitor Counter : 410