युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के शुभंकर, थीम सॉन्ग और जर्सी को लॉन्च किया
जम्मू एवं कश्मीर के प्रत्येक भाग में खेलों के बुनियादी ढांचे को उन्नत किया गया है, जो युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रहा है: जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल
खेलो इंडिया शीतकालीन खेल युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करेंगे, भारत को वैश्विक मंच पर एक सॉफ्ट स्पोर्ट्स पावर के रूप में स्थापित करेंगे: अनुराग सिंह ठाकुर
खेलो इंडिया शीतकालीन खेल इस महीने 10 से 14 तारीख के दौरान जम्मू एवं कश्मीर के गुलमर्ग में होंगे
Posted On:
04 FEB 2023 3:37PM by PIB Delhi
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा के साथ जम्मू स्थित राजभवन में तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के शुभंकर, थीम सॉन्ग और जर्सी को लॉन्च किया।
लॉन्च के दौरान, श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया शीतकालीन खेल खेलो इंडिया अभियान का एक हिस्सा है, जो युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और भारत को वैश्विक मंच पर एक उभरती हुई सॉफ्ट स्पोर्ट्स पावर बनाने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है।
श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान खेलों में युवाओं की भागीदारी को लेकर देश के लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव आया है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए खेलो इंडिया अभियान, फिट इंडिया अभियान के माध्यम से संभव हुआ है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में न केवल खेल के बुनियादी ढांचे को उन्नत किया गया है, बल्कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े आयोजनों में भाग लेने से पहले या वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करने के बाद खिलाड़ियों के साथ समय-समय पर बातचीत के माध्यम से युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं जो पहले कभी नहीं किया गया था।
खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के बारे में बोलते हुए, श्री ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में भाग लेने वाले उनतीस राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों से आने वाले 1500 से अधिक खिलाड़ी न केवल जम्मू एवं कश्मीर के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करेंगे बल्कि जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और अधिकारी कश्मीर की सुंदरता और पिछले कई वर्षों से जम्मू-कश्मीर में आए बदलावों से मुग्ध हैं, वे जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन, शांति और सदभावना को बढ़ावा देने वाले ब्रांड एंबेसडर बनेंगे।
आज खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के शुभंकर, थीम सॉन्ग और जर्सी के लॉन्च पर जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा को बधाई देते हुए, श्री ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया शीतकालीन खेल का शुभारंभ देश भर में एक संदेश भेजता है कि जम्मू एवं कश्मीर इन खेलों को देखने के लिए प्रतीक्षा कर रहा है, जो एक अविस्मरणीय रोमांच और अनुभव प्रदान करते हैं। श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि यहां इन खेलों के शुभारंभ के माध्यम से युवाओं को ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए तैयार किया जा सकता है और उन्हें तैयारी करने के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं।
लॉन्च के दौरान,, जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा कि पीएमडीपी के तहत, जम्मू एवं कश्मीर के प्रत्येक भाग में खेलों के बुनियादी ढांचे को उन्नत किया गया है, जो युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रहा है। श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि जम्मू एवं कश्मीर की हर पंचायत में खेल की सुविधाएं उपलब्ध हैं और विभिन्न खेल गतिविधियों में 50 लाख युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य पार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति के जरिए खिलाड़ियों को आकर्षक करियर विकल्प उपलब्ध कराये जायेंगे।
जम्मू एवं कश्मीर के गुलमर्ग में इस महीने के 10 से 14 तारीख के दौरान शीतकालीन खेलों का आयोजन होगा। खेलो इंडिया शीतकालीन खेल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित है और इसका आयोजन जम्मू एवं कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर विंटर गेम्स एसोसिएशन द्वारा किया जाता है।
गुलमर्ग में होने वाले इन खेलों में देश भर के 1500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इसमें 9 खेल स्पर्धाएं होंगी। खेलो इंडिया शीतकालीन खेल का पहला संस्करण 2020 में आयोजित कि या गया था और अब तक इन खेलों के दोनों संस्करणों में जम्मू एवं कश्मीर शीर्ष पर रहा।
***
एमजी/एएम/आर/डीके-
(Release ID: 1896342)
Visitor Counter : 516