प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 5 फरवरी को जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे

Posted On: 04 FEB 2023 10:40AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी, 2023 को दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

जयपुर महाखेल का आयोजन, जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सदस्य श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा 2017 से जयपुर में किया जा रहा है।

महाखेल, जिसमें इस वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, 12 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन शुरू हुआ। इस आयोजन में 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और सभी 8 विधान सभा क्षेत्रों के वार्डों के 6400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों की भागीदारी देखी गयी है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महाखेल का आयोजन, जयपुर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है और उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है।

****

एमजी/एएम/जेके


(Release ID: 1896240) Visitor Counter : 472