रेल मंत्रालय

यात्री खंड में रेलवे की राजस्व आय में 73 प्रतिशत की वृद्धि


रेलवे ने आरक्षित यात्री खंड में 48 प्रतिशत और अनारक्षित यात्री खंड में 361 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की

Posted On: 02 FEB 2023 2:58PM by PIB Delhi

अप्रैल से जनवरी, 2023 के दौरान मूल आधार पर भारतीय रेलवे के लिए यात्री खंड में कुल आय 54733 करोड़ रुपये अनुमानित है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित 31634 करोड़ रुपये की तुलना में 73 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

आरक्षित यात्रियों के खंड में 1 अप्रैल से 31 जनवरी, 2023 की अवधि के दौरान बुकिंग वाले यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान के 6181 लाख की तुलना में 6590 लाख है, जिससे 7 प्रतिशत की बढ़त का पता चलता है। 1 अप्रैल से 31 जनवरी, 2023 की अवधि के दौरान आरक्षित यात्री खंड से प्राप्त हुआ राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 29079 करोड़ की तुलना में 48 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

1 अप्रैल से 31 जनवरी, 2023 की अवधि के दौरान अनारक्षित यात्री खंड में बुकिंग वाले यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान वाले 19785 लाख यात्रियों की तुलना में 45180 लाख है, जिससे 128 प्रतिशत की वृद्धि नजर आती है। 1 अप्रैल से 31 जनवरी, 2023 की अवधि के दौरान अनारक्षित यात्री खंड से प्राप्त राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हासिल 2555 करोड़ रुपये की तुलना में 11788 करोड़ रुपये है, जिससे 361 प्रतिशत की बढ़ोतरी का पता चलता है।

 

*****

 

एमजी/एएम/एनके/डीके-



(Release ID: 1895833) Visitor Counter : 329