वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीपीपी मोड के माध्‍यम से व्‍यवहार्यता की कमी को दूर करने के लिए वित्‍त पोषण द्वारा तटीय नौवहन को बढ़ावा दिया जाएगा


राज्‍यों को वाहनों के प्रतिस्‍थापन में सहायता दी जाएगी

Posted On: 01 FEB 2023 1:14PM by PIB Delhi

केन्‍द्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज 01 फरवरी, 2023 को संसद में केन्‍द्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि हरित औद्योगिक  एवं आर्थिक बदलाव के लिए 2070 तक पंचामृत और कार्बन उत्‍सर्जन को शून्‍य के स्‍तर तक लाने की दिशा में भारत जोर-शोर से आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि यह बजट भारत के हरित विकास पर जोर दे रहा है।  

तटीय नौवहन

हरित विकास के अनुरूप चर्चा करते  हुए श्रीमती सीतारमण ने प्रस्‍ताव किया कि तटीय नौवहन को व्‍यवहार्यता अंतर निधियन के साथ सरकारी निजी भागीदारी (पीपीपी) रीति के माध्‍यम से बढ़ावा दिया जाएगा क्‍योंकि यह यात्रियों और मालभाड़े दोनों के लिए परिवहन की ऊर्जा कुशल एवं कम लागत वाली प्रणाली है।

वाहनों का प्रतिस्‍थापन

वित्‍त मंत्री ने यह भी कहा कि राज्‍यों को भी पुराने वाहनों और एंबुलेंसों को बदलने के लिए सहायता दी जाएगी। 50 वर्ष के ऋण के राज्‍य के प‍रिव्‍यय का एक हिस्‍सा पूंजीगत व्‍यय पर खर्च किया जाएगा  और यह पुराने सरकारी वाहनों की  स्‍क्रैपिंग के लिए आबंटित की जाएगा, जो सात उद्देश्‍यों में से एक है। श्रीमती सीतारमण ने यह भी कहा कि प्रदूषण करने वाले पुराने वाहनों को बदलना हमारी अर्थव्‍यवस्‍था को पर्यावरण-हितैषी बनाने के लिए बहुत आवश्‍यक है। बजट 2021-22 में उल्लिखित वाहन स्क्रैपिंग की नीति को और बढ़ावा देने के लिए, मैंने केन्‍द्र सरकार के पुराने वाहनों को स्‍क्रैप में देने के लिए पर्याप्‍त निधियां आबंटित की हैं।

***

आरएम/एमजी/आरएनएम


(Release ID: 1895327) Visitor Counter : 405