युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

टॉप्स डेवलपमेंट एथलीट मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतियोगिता के लिए तैयार

Posted On: 28 JAN 2023 4:49PM by PIB Delhi

मध्य प्रदेश में 30 जनवरी से शुरू होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कई टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) डेवलपमेंट एथलीट मैदान में उतरेंगे। इससे इस यूथ गेम्स का महत्व बढ़ेगा क्योंकि टॉप्स एथलीट, जो पहले से ही अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल कर चुके हैं, जमीनी स्तर के एथलीटों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे और उनके सामने एक कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे।

मध्य प्रदेश के आठ शहरों - भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, खरगोन (महेश्वर), तथा बालाघाट और नई दिल्ली में होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल 6000 एथलीट तैयार हैं।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुल 27 स्पर्धाएं होंगी। यूथ गेम्स के इतिहास में पहली बार वाटर स्पोर्ट्स को शामिल किया जा रहा है। सामान्य खेलों एवं स्वदेशी खेलों के साथ कैनो स्लैलम, कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग जैसे पानी में खेले जाने वाले खेल भी होंगे। तलवारबाजी को भी शामिल किया जा रहा है।

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) के तत्वावधान में 2014 में शुरू की गई टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना, सभी एथलीटों को समग्र सहायता प्रदान करने की एक पेशेवर संरचना है। यह योजना एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रशिक्षकों से व्यक्तिगत प्रशिक्षण की सुविधा, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण सत्रों, वीजा की सुविधा संबंधी सहायता के साथ-साथ प्रतिद्वंद्वी खिलाडियों के प्रदर्शनों पर नजर रखने के लिए उत्कृष्ट अनुसंधान संबंधी सहायता प्रदान करती है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य एथलीटों को ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने के लिए वित्तीय एवं अन्य सहायता प्रदान करना है। वर्ष 2020 में, 10 - 12 वर्ष वाले आयु-वर्ग के बच्चों को लक्षित करते हुए 2028 के ओलंपिक के लिए विजेता खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए टॉप्स डेवलपमेंट भी शुरू किया गया था।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण में 18 वर्ष से कम- आयु वर्ग के एथलीट भाग लेंगे। भाग लेने के लिए सूचीबद्ध टॉप्स डेवलपमेंट एथलीटों की सूची:

 

तीरंदाजी

विशाल चंगमई - महाराष्ट्र

मंजिरी अलोन - महाराष्ट्र

रिधि - हरियाणा

 

टेबल टेनिस

पायस जैन - दिल्ली

यशस्विनी घोरपड़े - कर्नाटक

 

तैराकी

अपेक्षा फर्नांडिस - महाराष्ट्र

रिधिमा वीरेंद्रकुमार - कर्नाटक

 

तलवारबाजी

श्रेया गुप्ता (सब्रे)- जम्मू-कश्मीर

 

भारोत्तोलन

आकांक्षा व्यवहारे - महाराष्ट्र

मार्कियो तारियो - अरुणाचल प्रदेश

बोनी मांगख्या - राजस्थान

 

बैडमिंटन

उन्नति हुड्डा - हरियाणा

 

निशानेबाजी

शिवा नरवाल (10 मीटर एपी) - हरियाणा

तेजस्वनी (25 मीटर एसपी) - हरियाणा

निश्चल (50 मीटर3पीराइफल) - हरियाणा

****

एमजी/एएम/आर/डीके-
 



(Release ID: 1894368) Visitor Counter : 323