शिक्षा मंत्रालय
कला उत्सव के विजेताओं सहित 200 छात्र और शिक्षक कल विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय स्तर की गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे
प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पर चर्चा’ के ये प्रतिभागी 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह के भी साक्षी बनेंगे
प्रतिभागी हमारी समृद्ध विरासत से परिचित होने के लिए राजघाट, सदैव अटल, प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ आदि भी देखने जायेंगे
Posted On:
25 JAN 2023 6:05PM by PIB Delhi
कला उत्सव के विजेताओं सहित 200 छात्र और प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा में भाग लेने वाले राज्यों के छात्र तथा शिक्षक 26 जनवरी. 2023 को गणतंत्र दिवस परेड और 29 जनवरी, 2023 को बीटिंग रिट्रीट देखेंगे। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान इन बच्चों को कर्तव्य पथ की दीर्घा 18 में बैठाया जाएगा। पूरे भारत के 2400 छात्र और शिक्षक, 27 जनवरी 2023 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री के टाउनहॉल कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में भाग लेंगे। इनके अलावा देश-विदेश से शिक्षक, छात्र और अभिभावक वर्चुअल रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दिल्ली में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को हमारी समृद्ध विरासत से परिचित कराने के लिए राष्ट्रीय महत्व के स्थानों जैसे राजघाट, सदैव अटल, प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ आदि भी ले जाया जाएगा।
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की परिकल्पना प्रधानमंत्री द्वारा की गई है, जिसमें छात्र, अभिभावक और शिक्षक उनके साथ जीवन और परीक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर बातचीत करते हैं। इस वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम 27 जनवरी 2023 को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का दूरदर्शन और अन्य प्रमुख टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इस वर्ष लगभग 38.80 लाख पंजीकरण हुए हैं, जिनमें से 16 लाख से अधिक राज्य बोर्डों के हैं। यह पीपीसी 2022 के दौरान हुए पंजीकरण (15.73 लाख) से दो गुने से भी अधिक है। पंजीकरण 155 देशों से किए गए हैं।
देश भर के 102 छात्र और शिक्षक तथा कला उत्सव प्रतियोगिता के 80 विजेता, विशेष अतिथि के रूप में 27 जनवरी 2023 को मुख्य कार्यक्रम देखेंगे।
*****
एमजी / एएम / जेके/डीके-
(Release ID: 1893762)
Visitor Counter : 326