शिक्षा मंत्रालय
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्री अश्विनी वैष्णव के साथ आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 'भरोस' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
भारत में एक मजबूत, स्वदेशी और आत्मनिर्भर डिजिटल बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में 'भरोस' एक महत्वपूर्ण पहल है - श्री धर्मेंद्र प्रधान
Posted On:
24 JAN 2023 2:32PM by PIB Delhi
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के साथ आज आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 'भरोस' का सफल परीक्षण किया।
श्री प्रधान ने कहा कि देश के गरीब लोग एक मजबूत, स्वदेशी, भरोसेमंद और आत्मनिर्भर डिजिटल बुनियादी ढांचे के मुख्य लाभार्थी होंगे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण के साथ नीति प्रवर्तकों को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृष्टि का एक प्रयुक्त प्रयोग है। उन्होंने कहा कि 'भरोस' डेटा गोपनीयता की दिशा में एक सफल कदम है।
श्री प्रधान ने कहा कि भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 'भरोस' का सफल परीक्षण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भारत में एक मजबूत, स्वदेशी और आत्मनिर्भर डिजिटल बुनियादी ढांचे के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
***
एमजी/ एएम/ एसकेएस/वाईबी
(Release ID: 1893266)
Visitor Counter : 624