निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा की विधानसभाओं के लिए आम चुनाव, 2023

Posted On: 18 JAN 2023 4:42PM by PIB Delhi

निर्वाचन आयोग ने मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा की विधानसभाओं के आम चुनाव कराने के लिए कार्यक्रम तैयार किया है, जिसके लिए सभी प्रासंगिक पहलुओं, जैसे जलवायु परिस्थितियां, शैक्षणिक कैलेंडर, बोर्ड परीक्षा, प्रमुख त्योहार, इन राज्यों में मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की उपलब्धता, बलों के आवागमन, परिवहन तथा तैनाती में लगने वाली समयावधि और अन्य प्रासंगिक जमीनी वास्तविकताओं के गहन मूल्यांकन आदि को ध्यान में रखा गया है।

आयोग ने सभी प्रासंगिक पहलुओं पर विचार करने के बाद मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा राज्यों के माननीय राज्यपाल को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आम चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है।

त्रिपुरा विधान सभा के आम चुनाव का कार्यक्रम

चुनाव कार्यक्रम

त्रिपुरा (सभी 60 विधानसभा क्षेत्र)

राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि

21 जनवरी, 2023 (शनिवार)

नामांकन करने की अंतिम तिथि

30 जनवरी, 2023 (सोमवार)

नामांकन पत्रों की जांच की तिथि

31 जनवरी, 2023 (मंगलवार)

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

2 फरवरी, 2023 (गुरुवार)

मतदान की तिथि

16 फरवरी, 2023 (गुरुवार)

मतगणना की तिथि

2 मार्च, 2023 (गुरुवार)

तिथि, जिससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

4 मार्च, 2023 (शनिवार)

 

मेघालय और नगालैंड की विधान सभाओं के आम चुनाव का कार्यक्रम

चुनाव कार्यक्रम

मेघालय और नागालैंड

(दोनों राज्यों के सभी 60 विधानसभा क्षेत्र)

राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि

31 जनवरी, 2023 (मंगलवार)

नामांकन करने की अंतिम तिथि

7 फरवरी, 2023 (मंगलवार)

नामांकन पत्रों की जांच की तिथि

8 फरवरी, 2023 (बुधवार)

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

10 फरवरी, 2023 (शुक्रवार)

मतदान की तिथि

27 फरवरी, 2023 (सोमवार)

मतगणना की तिथि

2 मार्च, 2023 (गुरुवार)

तिथि, जिससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

4 मार्च, 2023 (शनिवार)

******

एमजी / एएम / जेके/वाईबी


(Release ID: 1892025) Visitor Counter : 460