सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए इंजीनियरिंग समाधानों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है

Posted On: 16 JAN 2023 4:17PM by PIB Delhi

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई 11 से 17 जनवरी 2023 तक मनाए जा रहे 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

सड़कों पर सुरक्षा में सुधार के लिए इंजीनियरिंग समाधानों को प्रोत्साहन देने के लिए सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इंजीनियरों के प्रशिक्षण पर भी प्राधिकरण बहुत बल दे रहा है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अपने इंजीनियरों को अनिवार्य रूप से 15 दिनों का सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षण का प्रशिक्षण दे रहा है। प्रबंधक और उप महाप्रबंधक के पद पर इंजीनियरों की पदोन्नति के लिए प्रशिक्षण को पूरा करने को एक प्रमुख मानदंड बनाया गया है। वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लगभग 240 इंजीनियरों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी दिल्ली, केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान और भारतीय राजमार्ग अभियंता एकेडमी में प्रशिक्षित किया गया है।

इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राजमार्गों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग को भी प्राथमिकता दे रहा है। सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं के प्रबंधन और राजमार्गों पर गति सीमा और अन्य नियमों को लागू करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली (एटीएमएस) लागू किया जा रहा है। उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली को लगभग 3,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए लागू किया गया है। इसके अलावा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे कार्यान्वयन के अंतर्गत परियोजनाओं पर भी उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली स्थापित की जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राजमार्गों पर सुरक्षा से संबंधित समस्याओं की पहचान करने के लिए ड्रोन वीडियो और नेटवर्क सर्वेक्षण वाहन डेटा का विश्लेषण करने के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली-जीआईएस तकनीक का लाभ प्राप्त करने पर भी विचार कर रहा है।

सभी के लिए सुरक्षित सड़कों की परिकल्पना का प्रचार करने के लिए, 11 से 17 जनवरी 2023 तक 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान, आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने और सभी को अवसर प्रदान करने के लिए पूरे देश में हितधारकों को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में योगदान देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उन्हें रोकने के उपायों से संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियान शामिल हैं।

****

एमजी/एएम/एमकेएस/एसएस


(Release ID: 1891639) Visitor Counter : 458