वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
पीएम गतिशक्ति के सिद्धांतों के अधिकतम उपयोग के लिए सामाजिक क्षेत्र के बुनियादी ढांचे से संबंधित डेटा का मानचित्रण किया जा रहा है
प्रविष्टि तिथि:
07 JAN 2023 2:34PM by PIB Delhi
स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन, ग्राम पंचायतों, नगर निगम, समाज कल्याण आवास आदि से संबंधित महत्वपूर्ण संपत्तियों के डेटा को मैप किया जा रहा है और भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे दोनों की योजना में पीएम गतिशक्ति सिद्धांतों के अधिकतम उपयोग के लिए डेटा सत्यापन किया जा रहा है। नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्स), उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग-डीपीआईआईटी की अध्यक्षता में सामाजिक क्षेत्र के मंत्रालयों/विभागों की ऑनबोर्डिंग पर समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई।
बैठक में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, महिला और बाल विकास मंत्रालय, शिक्षा विभाग, खेल, ग्रामीण विकास मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, डाक विभाग और भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान-बीआईएसएजी-एन ने भाग लिया। जिन 12 मंत्रालयों/विभागों को शामिल किया गया है, वे एनएमपी प्लेटफॉर्म पर डेटा एकीकरण के उन्नत चरणों में हैं, जिसमें स्कूल, अस्पताल और आंगनवाड़ी केंद्र आदि जैसे महत्वपूर्ण स्तर शामिल हैं।
भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान-बीआईएसएजी-एन ने सामाजिक क्षेत्र के मंत्रालयों/विभागों द्वारा एनएमपी को अपनाने के लाभों के साथ-साथ निर्णय लेने और नियोजन उपकरणों, मॉडल स्कूलों से कनेक्टिविटी और आपदा प्रबंधन योजना जैसे मामलों का उपयोग करने के बारे में एक प्रस्तुति दी।
मंत्रालयों/विभागों ने पीएम गतिशक्ति को अपनाने की प्रगति, एनएमपी प्लेटफॉर्म पर एकीकृत की जा सकने वाले डेटा और एकीकरण प्रक्रिया के दौरान मंत्रालयों/विभागों के सामने आने वाली चुनौतियों को प्रस्तुत किया।
प्रस्तुतियों के बाद प्रतिभागियों के साथ विचार-विमर्श किया गया, दिलचस्प और सामाजिक-आर्थिक रूप से उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान किया गया। उदाहरण के लिए, आंगनवाड़ी केंद्रों की पहुंच के संबंध में मानचित्रण, उद्योग के साथ जुड़ाव को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक नए तकनीकी संस्थान की स्थापना के लिए स्थान के मूल्यांकन के स्थानों का विश्लेषण स्कूलों और किसी भी कनेक्टिविटी मुद्दों की पहचान करना आदि शामिल हैं।
****
एमजी/एएम/एमकेएस/डीके-
(रिलीज़ आईडी: 1889413)
आगंतुक पटल : 346