शिक्षा मंत्रालय

27 जनवरी 2023 को परीक्षा पे चर्चा 2023 आयोजित होगी - श्री धर्मेंद्र प्रधान


परीक्षा पे चर्चा - 2023 के लिए 38.80 लाख प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि परीक्षा पे चर्चा - 2022 के लिए लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था

परीक्षा पे चर्चा - 2023 के लिए 150 से अधिक देशों के छात्रों, 51 देशों के शिक्षकों और 50 देशों के अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है

Posted On: 03 JAN 2023 7:21PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज घोषणा करते हुए कहा कि 27 जनवरी, 2023 को नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का छठा संस्करण "परीक्षा पे चर्चा 2023" आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस अनूठे संवाद कार्यक्रम - परीक्षा पे चर्चा की अवधारणा की, जिसमें देश भर के छात्र, माता-पिता, शिक्षक और विदेशों से भी उनके साथ परीक्षाओं और स्कूल के बाद के जीवन से संबंधित चिंताओं पर चर्चा करने के लिए बातचीत करते हैं। यह कार्यक्रम जीवन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए तनाव पर काबू पाने में मदद करना चाहता है। यह कार्यक्रम पिछले पांच वर्षों से शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था।

परीक्षा पे चर्चा - 2023 के लिए, राज्य बोर्डों, सीबीएसई, केवीएस, एनवीएस और अन्य बोर्डों से बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष पंजीकरण दोगुने से अधिक हो गए हैं। परीक्षा पे चर्चा - 2023 के लिए लगभग 38.80 लाख प्रतिभागियों (छात्र- 31.24 लाख, शिक्षक- 5.60 लाख, माता-पिता- 1.95 लाख) ने पंजीकरण कराया है, जबकि परीक्षा पे चर्चा - 2022 में लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था। 150 से अधिक देशों के छात्रों, 51 देशों के शिक्षकों और 50 देशों के अभिभावकों ने भी परीक्षा पे चर्चा - 2023 के लिए पंजीकरण कराया है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वर्ष 2022 की तरह इस कार्यक्रम को टाउनहॉल टाइप प्रारूप में प्रस्तावित किया गया है। प्रतिभागियों (कक्षा 9 से 12 के स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों) का चयन करने के लिए 25 नवंबर और 30 दिसंबर, 2022 के बीच निम्नलिखित विभिन्न विषयों पर https://innovateindia.mygov.in/ppc-2023/ पर एक ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी:

छात्रों के लिए थीम

1. हमारी आजादी के नायकों को जानें

2. हमारी संस्कृति हमारा गर्व

3. मेरी प्रिय किताब

4. आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षा

5. अच्छा स्वास्थ्य क्यों जरूरी है?

6. मेरा स्टार्टअप का सपना

7. सीमाओं के बिना शिक्षा

8. विद्यालय में सीखने के लिए खिलौने और खेल

II. शिक्षकों के लिए थीम

1. हमारी धरोहर

2. सीखने के लिए समर्थवातावरण

3. कौशल के लिए शिक्षा

4. पाठक्रम का कम भार और परीक्षा का कोई भय नहीं

5. भविष्य में शिक्षा की चुनौतियां

III. माता-पिता के लिए थीम

1. मेरा बच्चा, मेरा शिक्षक

2. प्रौढ़ शिक्षा- सभी को साक्षर बनायें

3. सीखना और एक साथ बढ़ना

MyGov पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए लगभग 2050 प्रतिभागियों को एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट दी जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा योद्धाओं की पुस्तक और एक प्रमाणपत्र शामिल है। एनसीईआरटी द्वारा चुने जाने वाले प्रतिभागियों के कुछ प्रश्न परीक्षा पे चर्चा - 2023 में शामिल हो सकते हैं।

*****

एमजी/एएम/एसकेएस



(Release ID: 1888481) Visitor Counter : 296