सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और महाराष्ट्र मेट्रो की टीम को नागपुर में सिंगल कॉलम पर हाईवे फ्लाईओवर तथा मेट्रो रेल की सुविधा के साथ तैयार हुए सबसे लंबे डबल डेकर सेतु (3.14 किलोमीटर) का निर्माण करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 05 DEC 2022 4:31PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और महाराष्ट्र मेट्रो की टीम को नागपुर में सिंगल कॉलम पर हाईवे फ्लाईओवर तथा मेट्रो के साथ सिंगल कॉलम पर तैयार हुए सबसे लंबे डबल डेकर सेतु (3.14 किलोमीटर) का निर्माण करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर हार्दिक बधाई दी है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001PYNV.jpg

श्री गडकरी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा कि इस परियोजना को पहले ही एशिया बुक और इंडिया बुक द्वारा रिकॉर्ड बुक में शामिल किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करना वास्तव में हमारे लिए गर्व का क्षण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे उन असाधारण इंजीनियरों, अधिकारियों श्रमिकों को दिल से धन्यवाद देते हैं तथा उन्हें नमन करते हैं, जो इस उपलब्धि को संभव बनाने के लिए चौबीसों घंटे लगे रहे हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002CS7O.jpg

श्री गडकरी ने कहा कि इस तरह के विकास कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किये गए विश्व स्तरीय ढांचागत परियोजनाओं के निर्माण के वायदे को पूरा कर रहे हैं।

*****

एमजी/एएम/एनके/डीके-


(रिलीज़ आईडी: 1880998) आगंतुक पटल : 356
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Tamil , Telugu