प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने गीता जयंती पर लोगों को बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 03 DEC 2022 12:43PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गीता जयंती के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:

"भारतामृत सर्वस्वं विष्णोर्वक्त्राद्विनिः सृतम्।

गीता गंगोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते।।

सभी देशवासियों को गीता जयंती की अनंत शुभकामनाएं। श्रीमद्भगवद्गीता सदियों से मानवता का मार्गदर्शन करती आई है। अध्यात्म और जीवन-दर्शन से जुड़ा यह महान ग्रंथ हर युग में पथ प्रदर्शक बना रहेगा।"

**************

एमजी/एएम/जेके/डीवी

 


(रिलीज़ आईडी: 1880650) आगंतुक पटल : 506
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam