सूचना और प्रसारण मंत्रालय

आईएफएफआई  53 सभी प्रतिनिधियों को सिनेमा के अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा: राष्ट्रपति

Posted On: 18 NOV 2022 3:43PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आईएफएफआई के 53वें संस्करण की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

एशिया के सबसे पुराने फिल्म समारोहों में से एक के आयोजकों और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बढ़ावा देने में आईएफएफआई के योगदान की चर्चा की। राष्ट्रपति ने कहा कि यह महोत्सव दक्षिण एशिया में फिल्म निर्माताओं, कलाकारों, उद्योग के व्‍यावसायियों और सिनेमा प्रेमियों के लिए मिलने के एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम कर रहा है जहां वे विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और अपने समृद्ध अनुभव साझा कर सकते हैं।

राष्ट्रपति ने रचनात्मकता और मनोरंजन के माध्यम के रूप में सिनेमा के मूल्य की चर्चा की। सिनेमा एक ऐसा माध्यम है जो दृश्य, ध्वनि और कहानी कहने की तकनीकों का गतिबोधक प्रभावशाली प्रदर्शन करता है। राष्ट्रपति ने कहा, उन्हें यकीन है कि आईएफएफआई का 53वां संस्करण समारोह के सभी प्रतिनिधियों को चलचित्र संबंधी अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा।

नीचे भारत के राष्ट्रपति के संदेश का पूर्ण पाठ देखें।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/presidentMJOA.png

 

***

 

 

एमजी/एएम/केपी/एसएस



(Release ID: 1877104) Visitor Counter : 244