युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आईआईएसईआर, मोहाली में 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखाकर रवाना किया


अब तक 2 लाख किलो से अधिक कचरा एकत्र किया जा चुका है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Posted On: 31 OCT 2022 4:57PM by PIB Delhi

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाए जा रहे 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर आज 31 अक्टूबर को माननीय केंद्रीय युवा मामले एवं खेल एवं सूचना मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर आज आईआईएसईआर पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और 'स्वच्छ भारत 2.0' के समापन समारोह अध्यक्षता करते हुए इस परिसर से 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखाकर रवाना किया।

छवि: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आईआईएसईआर मोहाली में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते माननीय केंद्रीय युवा मामले और खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर

इस राष्ट्रीय स्तर के समापन समारोह की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल का योगदान प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देश भर में 75 हजार से अधिक स्थानों पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर के युवा तेजी से भाग ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार के स्वच्छता अभियान को देश के युवाओं का भी अच्छा प्रतिसाद मिला है. नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मिलकर स्वच्छता का एक बहुमूल्य इतिहास रचा है। उन्होंने साझा किया, “गांधी जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के बीच हमारा लक्ष्य 100 किलोग्राम कचरा इकट्ठा करना था। हमने मात्र 19 दिनों में इस महान लक्ष्य को हासिल कर लिया। अब तक कुल 2,08,83,704 किलोग्राम कचरा एकत्र किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि इस एकत्रित कचरे में से अब तक 2,04,84,176 किलोग्राम कचरे का विधिवत निपटान किया जा चुका है।

छवि: माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीअनुराग सिंह ठाकुर आईआईएसईआर, मोहाली में श्रोताओं को संबोधित करते हुए

इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा 'रन फॉर यूनिटी' को भी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें लगभग 1200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

 

छवि: माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

स्वच्छ भारत 2.0 समापन समारोह के दौरान मंच पर मौजूद थे श्री अमित तलवार, उपायुक्त, एसएएस नगर, श्री जे गौरीशंकर, निदेशक, आईआईएसईआर, श्री प्रदीप सिंह, रजिस्ट्रार, आईआईएसईआर, श्रीमती हरिंदर कौर, आरडी, एनएसएस, श्री सुरिंदर सैनी, निदेशक, एनवाईकेएस, पंजाब और चंडीगढ़, श्रीमती मधु चौधरी, निदेशक, एनवाईकेएस हरियाणा।

संबंधित सोशल मीडिया लिंक:

****

HN/PIB Chandigarh


(Release ID: 1872351) Visitor Counter : 302