रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा सचिव ने डेफएक्सपो 2022 के अवसर पर बांग्लादेश और कजाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडलों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

प्रविष्टि तिथि: 20 OCT 2022 9:07AM by PIB Delhi

रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने 19 अक्टूबर, 2022 को गुजरात के गांधीनगर में 12वें डेफएक्सपो के मौके पर बांग्लादेश और कजाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडलों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। उन्होंने बांग्लादेश के सशस्त्र बल प्रभाग, बांग्लादेश के प्रधान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल वाकर-उज़-ज़मान के नेतृत्व में एक बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों के बीच चल रहे प्रमुख द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मुद्दों की समीक्षा की और रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की।

बाद में रक्षा सचिव ने कजाकिस्तान के उप रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल रुस्लान श्पेकबायेव के नेतृत्व में कजाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। प्रशिक्षण, संयुक्त अभ्यास और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान देने के साथ अनेक द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

****

एमजी/एएम/एबी


(रिलीज़ आईडी: 1869406) आगंतुक पटल : 341
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Gujarati , Tamil , Telugu