रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भरता': प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डेफएक्सपो 2022 के दौरान 101 वस्तुओं की चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची की घोषणा की

प्रविष्टि तिथि: 19 OCT 2022 11:06AM by PIB Delhi

सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के प्रमुख घटकों में से एक है, आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए रक्षा क्षेत्र को बदलना एवं सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी के साथ रक्षा वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा देना। रक्षा मंत्रालय ने रक्षा में 'आत्मनिर्भरता' हासिल करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं और सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची उस दृष्टि को प्राप्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

प्रधानमंत्री ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान सकारात्मक सूचियों के माध्यम से स्वदेशीकरण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की थी । इन सूचियों से स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिलेगा और रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' की प्राप्ति होगी तथा आने वाले समय में निर्यात बढ़ेगा।

उद्योग समेत सभी हितधारकों के साथ अनेक दौर के परामर्श के बाद रक्षा मंत्रालय द्वारा यह चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची तैयार की गई है। यह उन उपकरणों/ प्रणालियों पर विशेष ध्यान देती है, जिनका विकास किया जा रहा है और जिनके अगले पांच से दस वर्षों में ठोस ऑर्डर में तब्दील होने की संभावना है। पहली तीन सकारात्मक स्वदेशीकरण सूचियों की तरह, गोला-बारूद के आयात प्रतिस्थापन, जो एक ज़रूरी आवश्यकता है, पर इसमें विशेष ध्यान दिया गया है। यह चौथी सूची भारतीय रक्षा उद्योग की बढ़ती क्षमताओं को पहचानती है तथा इसके माध्यम से प्रौद्योगिकी एवं विनिर्माण क्षमताओं में नए निवेश को आकर्षित करके घरेलू अनुसंधान और विकास की क्षमता को प्रोत्साहित करने की संभावना है।

चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची में सूचीबद्ध आइटम घरेलू रक्षा उद्योग को सशस्त्र बलों की प्रवृत्ति और भविष्य की जरूरतों को समझने और देश के भीतर आवश्यक अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण क्षमता बनाने के लिए पर्याप्त भविष्य दृष्टि एवं अवसर प्रदान करेंगे।

रक्षा मंत्रालय एक अनुकूल वातावरण की सुविधा प्रदान करेगा और यह सुनिश्चित करने के लिए उद्योग को हर संभव सहायता प्रदान करेगा कि 'चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची' में उल्लिखित समय-सीमा पूरी हो, जिससे रक्षा में आत्मनिर्भरता प्राप्त हो और देश के भीतर
समयबद्ध तरीके से निर्यात के लिए क्षमताओं का विकास हो । सभी हितधारकों की जानकारी के लिए सूची को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट (www.mod.gov.in) पर रखा गया है।

चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

***********

एमजी/एएम/एबी


(रिलीज़ आईडी: 1869383) आगंतुक पटल : 439
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Gujarati , Tamil , Telugu , Malayalam