स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

75 दिनों तक चले 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' का आज समापन


15.92 करोड़ से अधिक एहतियाती  खुराक दी गईं, जिससे 18 वर्ष की आयु वाली पात्र आबादी के लिए एहतियाती खुराक की कवरेज 8% से बढ़कर 27% हुई  

75 दिनों में 13.01 लाख से अधिक विशेष कोविड टीकाकरण शिविर लगाए गए

Posted On: 30 SEP 2022 5:33PM by PIB Delhi

75 दिनों तक चले 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' का आज समापन हो गया। यह अभियान 15 जुलाई 2022 को 'मिशन मोड' में शुरू किया गया था। इसके अंतर्गत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा पात्र वयस्क आबादी (18 वर्ष और उससे अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति, जिन्‍हें दूसरी खुराक लिए हुए 6 महीने या 26 सप्ताह का अर्सा बीत चुका है) को कोविड टीके की एहतियाती खुराक देने के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान आयोजित किए गए।

75 दिनों की इस अवधि के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बस अड्डों पर 11,104 शिविर, रेलवे स्टेशनों पर 5,664 शिविर, हवाई अड्डों पर 511 शिविर, विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में 1,50,004 से अधिक शिविर, धार्मिक यात्राओं के मार्गों पर 4,451 शिविर तथा विभिन्न निजी एवं सरकारी कार्यस्थलों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 11,30,044 शिविर लगाए गए।

इसके परिणामस्‍वरूप, 75 दिनों की इस अवधि में 76.18 लाख से अधिक पहली खुराक, 2.35 करोड़ दूसरी खुराक और 15.92 करोड़ एहतियाती खुराक दी गई है। प्रतिदिन 20.68 लाख एहतियाती खुराक सहित रोजाना  24.73 लाख से अधिक खुराकें दी गईं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/010BIF.jpg

 

मध्य प्रदेश के गुना में एहतियाती खुराक लेने के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन

 

कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इस अभियान को एक शिविर दृष्टिकोण के माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगों की भागीदारी के साथ 'जन अभियान' के रूप में चलाने का आग्रह किया गया। चार धाम यात्रा (उत्तराखंड), अमरनाथ यात्रा (जम्मू और कश्मीर), कांवड़ यात्रा (उत्तर-भारत के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों) के मार्गों साथ-साथ प्रमुख मेलों और सभाओं में अनेक विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए। इसके अलावा, कार्यालय परिसरों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशनों, अंतरराज्यीय बस अड्डों, स्कूलों और कॉलेजों में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए। निशुल्‍क कोविड टीकाकरण के लिए ऐसे कुल 13,01,778 शिविर आयोजित किए गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/02T3HR.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/032TFS.jpg

 

 

15 जुलाई 2022 को कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव की शुरुआत में, 18 वर्ष और उससे अधिक आयु की पात्र आबादी में से केवल 8% ने ही एहतियाती खुराक प्राप्‍त की थी । 75 दिनों तक चले निशुल्क टीकाकरण अभियान से अब पात्र आबादी के 27 % लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।

एहतियाती खुराक कोविड-19 के खिलाफ लाभार्थियों को पूर्ण/विस्तारित सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। यह कोविड-19 रोग की गंभीरता कम करने, अस्पताल में भर्ती होने के जोखिम को कम करने और इस तरह मृत्यु दर को कम करने में मदद करती है।

****

एमजी/एएम/आरके



(Release ID: 1863998) Visitor Counter : 343