कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

10 वाणिज्यिक कोयला खदानों की ई-नीलामी कल से होगी शुरू

Posted On: 12 SEP 2022 5:39PM by PIB Delhi

नामित प्राधिकरण कोयला मंत्रालय ने कोयले के वाणिज्यिक खनन के उद्देश्‍य से कोयला खदानों के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। बोलियों का तकनीकी मूल्यांकन पूरा हो चुका है और 10 कोयला खदानों की फॉरवर्ड ई-नीलामी कल शुरू की जाएगी।

आठ कोयला खदानों की ई-नीलामी 13 सितंबर को और दो कोयला खदानों की ई-नीलामी 14 सितंबर, 2022 को होगी। जिन खदानों की ई-नीलामी की जा रही है उनकी कुल पीक रेट क्षमता (पीआरसी) 39.31 मिलियन टन प्रति वर्ष है।

नामित प्राधिकरण  कोयला मंत्रालय ने अब तक 85.54 मिलियन टन प्रति वर्ष की पीक रेट क्षमता (पीआरसी) वाली 43 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की है।   

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/सीएस –                                               


(Release ID: 1858794)