युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

गृह मंत्री श्री अमित शाह कल अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर और गान का शुभारंभ करेंगे


गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर इस शानदार पूर्वावलोकन कार्यक्रम में शामिल होंगे

Posted On: 03 SEP 2022 4:43PM by PIB Delhi

36वें राष्ट्रीय खेलों का पूर्वावलोकन कार्यक्रम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रविवार शाम अहमदाबाद के ईकेए एरिना ट्रांसस्टेडिया में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल तथा केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर इस आकर्षक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस भव्य समारोह में राज्य भर से 9,000 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

पूर्वावलोकन कार्यक्रम में खेल के शुभंकर और गान के शुभारम्भ के साथ-साथ एक विशिष्ट वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन का अनावरण भी किया जाएगा तथा यही देश के सबसे बड़े खेल आयोजन की शुरुआत होगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, "हम राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करके खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हम भारत के शीर्ष एथलीटों और अधिकारियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तथा इसे अब तक का सबसे अच्छा खेल आयोजन बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।"

गणमान्य व्यक्ति, जो कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, उनमें गुजरात के खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधि मंत्री श्री हर्ष सांघवी; अहमदाबाद के मेयर श्री किरीटकुमार जे. परमार; भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अनिल खन्ना; केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सचिव श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी, आईएएस, शामिल हैं।

36वें राष्ट्रीय खेल, जिसकी थीम ‘खेल से एकता का उत्सव’ (सेलिब्रेटिंग यूनिटी थ्रू स्पोर्ट्स) है, सात साल के अंतराल के बाद आयोजित किए जा रहे हैं और 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेंगे।

राज्य के कम से कम छह शहर - अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर - मेजबान की भूमिका में होंगे। नई दिल्ली ट्रैक साइक्लिंग स्पर्धा की मेजबानी करेगा।

28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 7,000 एथलीटों के 36 स्पर्धाओं में भाग लेने की उम्मीद है, जिनमें सर्वाधिक पारंपरिक ओलंपिक खेल भी शामिल हैं। मल्लखंब और योगासन जैसे स्वदेशी खेल भी पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल होंगे।

इससे पहले 2015 में केरल में खेल आयोजित किए गए थे।

********

एमजी / एएम / जेके वाईबी


(Release ID: 1856569) Visitor Counter : 872