पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

श्री सर्बानंद सोनोवाल ईरान के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेने और चाबहार बंदरगाह का दौरा करने के लिए ईरान/यूएई की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए

Posted On: 18 AUG 2022 4:02PM by PIB Delhi

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग एवं आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल  ने 18 अगस्त, 2022 से ईरान और यूएई की आधिकारिक यात्रा शुरू की। अपनी यात्रा के दौरान, श्री सोनोवाल जेबेल अली बंदरगाह सहित शाहिद बहिश्ती बंदरगाह चाबहार, ईरान और यूएई का दौरा करेंगे। चाबहार बंदरगाह देश की पहली विदेशी बंदरगाह परियोजना है। चाबहार बंदरगाह परियोजना का विकास राष्ट्रीय महत्व की एक प्रतिष्ठित परियोजना है।

महामारी के कारण, भारत और ईरान के बीच यात्राओं की संख्या कम रही थी। यह मंत्रिस्तरीय यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों और समुद्र क्षेत्र के संबंधों को मजबूत करेगी। यह यात्रा यूरोप, रूस और सीआईएस देशों के साथ भारतीय व्यापार के लिए प्रवेश द्वार के रूप में चाबहार के महत्व को भी उजागर करेगी। माननीय मंत्री इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के सड़क और शहरी विकास और स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे।

इस यात्रा के दौरान, भारत सरकार और ईरान की सरकार के बीच असीमित यात्राओं को लेकर नाविकों के योग्यता प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता से संबंधित एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का भी प्रस्ताव है।

माननीय मंत्री तेहरान स्थित सीआईएस देशों के राजदूतों से भी मुलाकात करेंगे। श्री सर्बानंद सोनोवाल यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के जेबेल अली पोर्ट का भी दौरा करेंगे और  मंच साझा करेंगे। यूएई में शिपिंग/माल ढुलाई कंपनियों के प्रमुखों के साथ गोलमेज बैठक में भी वो भाग लेंगे।

*****

एमजी/एएम/एसएस



(Release ID: 1853062) Visitor Counter : 110