इस्पात मंत्रालय
मूल्य-संवर्धित इस्पात के लिये उत्पादन युक्त प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2022 तक बढ़ाई गई
प्रविष्टि तिथि:
18 AUG 2022 11:58AM by PIB Delhi
ऑनलाइन आवेदन सुविधा (https://plimos.meconlimited.co.in/) के जरिये उत्पादन युक्त प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत मूल्य-संवर्धित इस्पात के लिये आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है। इसमें प्रतिभागिता, योग्यता और अन्य शर्तों के लिये नियत मानकों को 29 जुलाई, 2021 को अधिसूचित किया गया था। ये सभी मानक पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक कंपनियों से आग्रह किया जाता है कि वे सबसे पहले पंजीकरण करायें और उसके बाद अंतिम तिथि आने के पर्याप्त पहले पोर्टल पर आवेदन करें।
*****
एमजी/एएम/एकेपी
(रिलीज़ आईडी: 1852801)
आगंतुक पटल : 489