कोयला मंत्रालय
जुलाई 2022 में कोयला उत्पादन 11.37 प्रतिशत बढ़कर 60.42 मिलियन टन हो गया
चौबीस कोयला खदानों ने किया रिकॉर्ड 100% से अधिक उत्पादन
Posted On:
11 AUG 2022 2:06PM by PIB Delhi
भारत का कोयला उत्पादन जुलाई 2021 के 54.25 मिलियन टन की तुलना में जुलाई, 2022 के दौरान 11.37 प्रतिशत बढ़कर 60.42 मिलियन टन (एमटी) हो गया। कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जुलाई के दौरान, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी की खानों/अन्य ने क्रमशः 47.33 एमटी और 9.80 एमटी उत्पादन करके 11.12 प्रतिशत और 44.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। एससीसीएल ने महीने के दौरान 32.51% की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की।
शीर्ष 37 कोयला खदानों में से 24 खानों ने 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादन किया और अन्य 7 खानों का उत्पादन 80 से 100 प्रतिशत के बीच रहा।
वहीं, कोयले की रवानगी 8.51 फीसदी बढ़कर 67.81 एमटी हो गई, जो जुलाई 2021 की तुलना में जुलाई, 22 में 62.49 एमटी थी। जुलाई 22 के दौरान सीआईएल और कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी की खानों/अन्य ने क्रमशः 54.54 और 9.91 एमटी भेज कर 8.17% % और 40.78 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
जुलाई 2021 की तुलना में जुलाई 2022 में कोयला आधारित बिजली उत्पादन में 17.09 प्रतिशत बढ़कर 58.45 एमटी हो गया जो जुलाई 2021 में 49.92 एमटी था। जुलाई 2022 में कोयला आधारित बिजली उत्पादन में 4.76% की वृद्धि दर्ज की गई है। जुलाई 2022 में कुल बिजली उत्पादन जुलाई 2021 की तुलना में 4.29% अधिक रहा है।
******
एमजी/एएम/केजे
(Release ID: 1851390)
Visitor Counter : 153